बाकू। लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग रविवार को निशानेबाजी विश्व कप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। बीते चार दिनों में यह उनका दूसरा विश्व कप फाइनल हैं। नारंग ने 621.1 स्कोर किया। इस स्कोर के साथ ही उन्होंने आठ स्थानों में से सातवां स्थान हासिल किया। क्वालीफाइंग में सर्वोच्च स्कोर 624.7 रहा।