11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Paris Diamond League 2025: डायमंड लीग जीतने पर न मेडल न कोई ट्रॉफी, जानें नीरज चोपड़ा को क्या मिलेगा इनाम

Diamond League Prize Money: दोहा डायमंड लीग 2025 में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 के आंकड़े को छूआ लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे। पेरिश में वह पहला स्थान हासिल करने के इरादे से ट्रैक पर उतरेंगे।

Neeraj Chopra With Paris Olympic Silver Medal (IANS Photo)
Neeraj Chopra With Paris Olympic Silver Medal (IANS Photo)

Paris Diamond League Prize Money: पेरिस डायमंड लीग 2025 में आज रात भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा स्टेड सेबास्तियन-चार्लेटी में एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे। यह नीरज का आठ साल बाद इस इवेंट में वापसी का मौका है, जहां वह 2017 में 84.67 मीटर थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। इस बार उनका लक्ष्य पहला स्थान हासिल करना होगा। हालांकि उनके सामने चुनौतियां मुश्किल है। नीरज का बेस्ट थ्रो 90.23 मीटर का है, जो दोहा डायमंड लीग 2025 में आया था। इस थ्रो ने ही उन्हें 90 मीटर क्लब में शामिल किया था।

नीरज के साथ इस इवेंट में जर्मनी के जूलियन वेबर (91.06 मीटर, दोहा 2025) और ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (93.07 मीटर) जैसे दिग्गज शामिल हैं। वेबर ने इस सीजन में दो बार नीरज को हराया है, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होगा। इसके अलावा, केन्या के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो (92.72 मीटर) और त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वाल्कॉट (90.16 मीटर) भी 90 मीटर क्लब के सदस्य हैं और इस इवेंट में हिस्सा लेंगे। अन्य प्रतिभागियों में ब्राजील के लुईज मौरिशियो डा सिल्वा, मोलडोवा के एड्रियन मारडारे, और फ्रांस के रेमी रूजेटे शामिल हैं, हालांकि उनके सर्वश्रेष्ठ थ्रो का रिकॉर्ड 90 मीटर से कम है।

पेरिस डायमंड लीग का यह जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार देर रात 1:12 बजे शुरू होगा। नीरज इस सीजन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित चैंपियनशिप को 84.52 मीटर के थ्रो के साथ जीत चुके हैं, वेबर और पीटर्स से पिछली हार का बदला लेने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि इस लीग को जीतने वाले एथलीट को न कोई मेडल मिलने वाला है और न ही कोई ट्रॉफी। हालांकि इनाम के तौर पर एथलीट्स को 10वें रैंक तक कैश प्राइज दी जाती है।

जानें किया मिलेगा इनाम

डायमंड लीग में पहले स्थान पर रहने वाले एथलीट को 10,000 डॉलर, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 6000 डॉलर, तीसरे स्थान के एथलीट को 3500 डॉलर, चौथे स्थान के एथलीट को 2000 डॉलर, पांचवें स्थान के एथलीट को 1250 डॉलर, छठे स्थान के एथलीट को 1000 डॉलर, 7वें स्थान के एथलीट को 750 और 8वें स्थान के एथलीट को 500 डॉलर इनाम के तौर पर दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: पहले ही मुकाबले से इन 2 खिलाड़ियों को शुभमन गिल ने किया बाहर, अर्शदीप और कुलदीप को भी नहीं मिला मौका