
Pregnant Archer Jodie Grinham Create History: पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रिटिश तीरंदाज जोडी ग्रिनहम ने ऐसा कारनामा किया है, जो पैरालिंपिक गेम्स के इतिहास अब तक कोई नहीं कर सका है। एक हाथ में सिर्फ आधे अंगूठे (कोई उंगली नहीं) वाली ग्रिनहम 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इसके बावजूद उन्होंने पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि इससे पहले कोई गर्भवती महिला मेडल नहीं जीत सकी है। प्रेग्नेंट ग्रिनहम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन सेमीफाइनल के दौरान बच्चे की मूवमेंट की वजह से वह हार गईं, क्योंकि इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। हालांकि ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार जीत दर्ज की।
31 वर्षीय ब्रिटिश तीरंदाज जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद कहा कि उनके लिए ये आसान नहीं था। गर्भ में मेरा बच्चा लगातार किक मार रहा था। मानो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा हो कि मां आप ये क्या कर रही हैं? लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं कॉम्पीट कर सकती हूं। मैं अपना बेस्ट दूंगी। गर्भ में बच्चा हो या न हो, मैं मेडल जीतूंगी।
पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने से पहले जोडी ग्रिनहम वीकेंड पर एक अस्पताल में भर्ती थीं, क्योंकि गर्भ में बच्चा कोई मूवमेंट नहीं कर रहा था। उनके बच्चे के दिल की लगातार निगरानी की गई। ट्रेनिंग के दौरान भी वह बच्चे के अचानक मूवमेंट के लिए भी तैयारी कर रही थीं। अब वह अपने बच्चे को बता सकेंगी कि दुनिया में आने से पहले ही वह पोडियम पर पहुंच गया था।
बता दें कि ग्रिनहम फिलहाल एक बच्चे की मां हैं। उनके इस मेडल जीतने का सफर बेहद कठिन था। दूसरे बच्चे के गर्भ में आने से पहले वह 3 बार प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन मां नहीं बन सकीं। ऐसे में गर्भावस्था के दौरान खेलना शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी कठिन था। ग्रिनहम इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड और रियो पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
Published on:
02 Sept 2024 12:39 pm

बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
