
Siddharth Desai (Photo Credit- IANS)
Pro Kabaddi 2025 Unsold Players: प्रो कबड्डी लीग 2025 के ऑक्शन के दूसरे दिन दो हैरान करने वाले फैसले लिए गए। अभी परदीप नरवाल के अनसोल्ड रहने की खबर फैंस पचा भी नहीं पाए थे कि सिद्धार्थ देसाई को न खरीदकर फ्रेंचाइजियों ने चौका दिया। पीकेएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन इरान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद्रेजा चियानेह पर सबसे ज्यादा बोली लगी और वह लगातार तीन ऑक्शन में 2 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाले प्रो कबड्डी लीग के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ में खरीदा। दूसरे दिन भी उनके आसपास कोई नहीं पहुंचा लेकिन सिर्द्धार्थ देसाई, रोहित गुलिया और रण सिंह जैसे खिलाड़ियों ने अनसोल्ड की खबर ने सनसनी मचा दी।
बृजेंद्र सिंह चौधरी-अनसोल्ड
नितिन दलाल- अनसोल्ड
मोहित बालियान- अनसोल्ड
रण सिंह- अनसोल्ड
अरकम शेख- अनसोल्ड
मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श- अनसोल्ड
कुलदीप सिंह गौर- अनसोल्ड
रोहित गुलिया- अनसोल्ड
सिद्धार्थ देसाई- अनसोल्ड
मोहम्मद्रेजा चियानेह- गुजरात जायंट्स (2.23 करोड़)
देवांक - बंगाल वारियर्स (2.205 करोड़)
आशु मलिक - दबंग दिल्ली (1.90 करोड़)
अंकित जगलान - पटना पाइरेट्स (1.573 करोड़)
अर्जुन देशवाल - तमिल थलाइवाज (1.405 करोड़)
नवीन कुमार - हरियाणा स्टीलर्स (1.20 करोड़)
योगेश - बेंगलुरु बुल्स (1.125 करोड़)
गुमान सिंह - यूपी योद्धा (1.0725 करोड़)
सचिन तंवर - पुनेरी पलटन (1.0575 करोड़)
नितिन कुमार धनखड़ - जयपुर पिंक पैंथर्स (1.0025 करोड़)
खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान एक मुख्य आकर्षण नए फाइनल बिड मैच (FBM) नियम का उपयोग था, जो टीमों को एक या दो सीज़न के लिए अंतिम नीलामी बोली की कीमित से मेल करके अपने रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों को वापस खरीदने की अनुमति देता है। इस FBM नियम का उपयोग दबंग दिल्ली के.सी. ने अपने स्टार रेडर आशु मलिक को अगले दो सीज़न के लिए 1.90 करोड़ रुपये में टीम में वापस लाने के लिए किया।
Published on:
01 Jun 2025 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
