19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

PKL 12: 14 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में लगी बोली लेकिन पुरानी टीमों ने किया बड़ा खेल, देखती रह गईं बिड लगाने वाली फ्रेंचाइजी

Retained Players In PKL Auction 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के ऑक्शन में 14 खिलाड़ियों को पुरानी टीमों ने दूसरी टीम के बोली लगाने के बावजूद अपनी टीम में शामिल किया। जानें क्या है नियम।

Pro Kabaddi League 2025 (Photo-Pro Kabaddi X)
Pro Kabaddi League 2025 (Photo-Pro Kabaddi X)

Pro Kabaddi 2025 Update: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 के ऑक्शन में 529 खिलाड़ी शामिल हुए और इन पर बोली लगी और उनमें से सिर्फ 121 खिलाड़ी बिके। ऑक्शन के लिए 4 कैटेगरी बनाए गए थे। कैटेगरी A से कुल 12 खिलाड़ी खरीदे गए, जबकि कैटेगरी B से 14 खिलाड़ी, कैटेगरी C में 12 फ्रेंचाइजियों ने 67 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि कैटेगरी D से 28 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस सीजन से FBM की शुरुआत हुई, जो इंडियन प्रीमियर लीग में इस्तेमाल होनी वाली RTM की तरह ही काम करती है। हालांकि FBM का यूज कर फ्रेंचाइजी पीकेएल ऑक्शन में पुराने रिलीज किए गए खिलाड़ी को एक या दो सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

इस कार्ड का प्रयोग सबसे पहले दबंग दिल्ली केसी ने किया, जब उन्होंने स्टार रेडर आशु मलिक को दो सीजन के लिए 1.90 करोड़ रुपये में रिटेन किया। राइट कवर दीपक सिंह 86 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स में 2 सीजन के लिए शामिल हो गए। पीकेएल सीजन 10 की चैंपियन पुनेरी पलटन ने ऑलराउंडर मोहम्मद अमान को 35 लाख रुपये में रिटेन किया। डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने नेपाली रेडर घनश्याम रोका मगर और लेफ्ट कॉर्नर हरदीप को 13-13 लाख रुपये में रिटेन किया।

पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान को एक सीजन के लिए 1.573 करोड़ रुपये में रिटेन किया। विजय मलिक 51.50 लाख रुपये में तेलुगु टाइटन्स में आए, यू मुंबा ने परवेश भैंसवाल को 25.10 लाख रुपये में रिटेन किया। इस ऑक्शन में 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया, जिसमें से पांच खिलाड़ियों को दो सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने खरीदा।

क्या होता है FBM कार्ड?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) में FBM का मतलब फाइनल बिड मैच (Final Bid Match) होता है। यह नियम खिलाड़ियों की नीलामी (Auction) के दौरान लागू होता है और फ्रेंचाइज़ी को अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका देता है। यह कार्ड फ्रेंचाइज़ी को नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए अंतिम बोली (highest bid) से मैच करने का अधिकार देता है, ताकि वे उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकें। FBM का उपयोग खिलाड़ियों को एक या दो सीजन के लिए रिटेन करने के लिए किया जा सकता है। अगर कोई फ्रेंचाइज़ी 5 एलिट रिटेंड प्लेयर्स (ERP) को रिटेन करती है, तो उसे 2 FBM कार्ड मिलते हैं। अगर 4 या उससे कम ERP रिटेन किए जाते हैं, तो फ्रेंचाइज़ी को 3 FBM कार्ड मिलते हैं। सभी टीमें अधिकतम 3 FBM कार्ड का उपयोग कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: लंच के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 41 रन के भीतर गंवा दिए 7 विकेट