18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pro Kabaddi League : सीजन-6 का आगाज 7 अक्टूबर से, 12 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन की शुरुआत इस साल सात अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट में 12 टीमों के बीच चमुकाबला देखा जाएगा।

2 min read
Google source verification
pro

Pro Kabaddi League : सीजन-6 का आगाज 7 अक्टूबर से, 12 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन का आगाज सात अक्टूबर को चेन्नई में होगा। पहले टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर से होना था लेकिन कुछ कारणों से अब लीग दो दिन की देरी से शुरू होगी। नई तारीख के साथ लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने इसके कार्यक्रम की घोषणा की। पिछले संस्करण की तुलना में इस साल कुछ आयोजन स्थलों में बदलाव किए गए हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स से होगा।

कुल 12 टीमें ले रही है भाग-
टूर्नामेंट मे कुल 12 टीमें इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे से जद्दोजहद करेगी। प्लेऑफ मुकाबले कोच्चि और मुंबई में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला पांच जनवरी को मुम्बई में होगा। लीग में हालांकि, कोच्चि स्थित कोई भी टीम हिस्सा नहीं ले रही है।

पटना की टीम सबसे सफल-
प्रो-कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स इस बार अपने सभी घरेलू मुकाबले पटना में खेलेगी। पिछले संस्करण में पटना ने अपने घरेलू मैच रांची में खेले थे। पटना लीग की मौजूदा चैम्पियन होने के साथ लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने का कीर्तिमान भी स्थापित कर चुकी है।

लखनऊ नहीं नोएडा में खेलेगी यूपी की टीम-
पटना के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा भी एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं। पांचवें संस्करण में लीग का हिस्सा बनी यूपी योद्धा की टीम आगामी सीजन में अपने मुकाबले लखनऊ की बजाय ग्रेटर नोएडा में खेलेगी।

पुनेरी पल्टन ने शुरू की टिकटों की ब्रिकी-

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन ने सोमवार को घरेलू चरण के मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। पीकेएल के छठे सीजन का आगाज 18 अक्टूबर से हो रहा है। टिकट बुकमायशो डॉट कॉम और फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वहीं लीग के पुणे चरण शुरू होने से दो दिन पहले ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। पुणे में लीग के मैच शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे।