31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pro kabaddi league : पुनेरी ने लगाई जीत की हैट्रिक, बेंगलुरु की पहली हार

पुनेरी की टीम ने पहले हाफ में 13-10 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और एक समय स्कोर 25-25 से बराबरी पर ला दिया था, लेकिन पुनेरी ने लगातार अंक लेकर 27-25 से मुकाबला जीत लिया।

2 min read
Google source verification
pkl

Pro kabaddi league : पुनेरी ने लगाई जीत की हैट्रिक, बेंगलुरु की पहली हार

नई दिल्ली। पुनेरी पल्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 28वें मैच में रविवार को बेंगलुरु बुल्स को एक रोमांचक मैच में 27-25 से पराजित कर दिया। पुनेरी की आठ मैचों में यह लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत है। पुनेरी के अब उसके 30 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं, बेंगलुरु को तीन मैचों में यह पहली हार का सामना करना पड़ा है।

पुनेरी की टीम ने पहले हाफ में 13-10 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और एक समय स्कोर 25-25 से बराबरी पर ला दिया था, लेकिन पुनेरी ने लगातार अंक लेकर 27-25 से मुकाबला जीत लिया। पुनेरी के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी अक्षय जाधव ने पांच, मोनू ने चार तथा नितिन तोमर, रवि कुमार और शुभम शिंदे ने तीन-तीन अंक अर्जित किए। टीम ने रेड से 12, टैकल से 10 और पांच अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। बेंगलुरु के लिए काशीलिंग अदाके ने आठ, पवन सहरावत ने छह और रोहित कुमार तथा संदीप ने तीन-तीन अंक जुटाए। बेंगलुरु ने रेड से 13, टैकल से 10 और आलआउट से दो अंक लिए

नवीन कुमार के 11 और चंद्रन रणजीत के सात अंकों की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 27वें मैच में रविवार को बंगाल वॉरियर्स को 39-30 से हरा दिया। दिल्ली की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, बंगाल को जोन-बी में चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली ने यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मैच के हाफ टाइम तक 16-13 की बढ़त बना रखी थी। दिल्ली ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 39-30 से मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए नवीन और चंद्रन के अलावा रविन्दर पहल और जोगिन्दर नरवाल ने चार-चार अंक बटोरे। दिल्ली ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और सात अतिरिक्त अंक हासिल किए। बंगाल के लिए जेंग कुन ली ने 10, मनिन्दर सिंह ने छह और महेश गौड़ ने पांच अंक लिए। बंगाल की टीम ने रेड से 25, टैकल से दो और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।