26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PV Sindhu ने दी लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को सलाह, जानिए क्या

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने हाल ही में स्टूडेंट्स को एक उपयोगी सलाह दी। क्या है वो सलाह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
pv_sindhu_1.jpg

PV Sindhu

हाल ही में कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) और कार्तिकेय (Karthikeya) 2 जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) ने तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले के कंडुकुर मंडल स्थित तिम्मापुर गाँव को गोद लिया। इस अवसर पर उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu), यूपी मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता, अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher), कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri), उनकी पत्नी पल्ल्वी जोशी, काव्या किशन रेड्डी आदि लोग शामिल हुए।


पीवी सिंधू ने दिया स्टूडेंट्स को संदेश

इस कार्यक्रम में तिम्मापुर गाँव के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। पीवी सिंधू ने इस कार्यक्रम में उन्हें सम्बोधित भी किया। सिंधू ने कहा, "अभिषेक जी की ओर से तिम्मापुर गाँव को गोद लेना और स्कूल के स्टूडेंट्स को लैपटॉप भेंट करना एकबहुत ही बेहतरीन काम है। अगर आप लोग अपने जीवन में अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं, तो बड़े सपने देखिए और अपने लक्ष्यों का पीछा कीजिए। अभिषेक जी द्वारा उठाए गए इस कदम से आपको प्रेरणा मिल सकती है। एक गाँव को गोद लेना छोटी बात नहीं होती और इसके लिए बड़े दिल की ज़रुरत होती है। अभिषेक जी ने जो किया है वो सराहनीय है। मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी स्टूडेंट्स अपनी मेहनत के दम पर एक ऊँचा मुकाम हासिल करें और लोगों के लिए प्रेरणा बने।"


यह भी पढ़ें- उधार के जूतों से भारतीय टीम तक का सफर, कुलदीप सेन के पिता ने जाहिर की बेटे के टीम में चयन पर खुशी