
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लखनऊ में खेले जा रहे सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया था। महिला एकल के सेमीफाइनल में सिंधू ने युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा को 21-12, 21-9 से शिकस्त दी। अब सिंधू के पास दो साल के लंबे अंतराल के बाद पहला एकल खिताब जीतने का शानदार मौका है।
तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की मिक्स्ड युगल जोड़ी ने भी फाइनल में प्रवेश कर दिया है। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन की झी होंग झोऊ और जिया येंग की जोड़ी को 21-16, 21-15 से शिकस्त दी।
Published on:
01 Dec 2024 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
