28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट्स की लिस्ट में पीवी सिंधु ने बनाई जगह

फोर्ब्स ( Forbes ) की लिस्ट में पीवी सिंधु ( PV Sindhu ) ने 13वां स्थान हासिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
PV Sindhu

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की 15 महिला एथलीट्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली पीवी सिंधु एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सिंधु ने 13वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में अमरीका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं।

अकाने यामागुची से हारकर जापान ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु की कमाई

इस लिस्ट के मुताबिक, पीवी सिंधु की कमाई 55 लाख अमरीकी डॉलर (करीब 38 करोड़ 86 लाख 87 हजार रुपये) है। वहीं सेरेना विलियम्स की कुल कमाई 29.2 मिलियन डॉलर (करीब करोड़ अमेरिकी डॉलर) है। फोर्ब्स ने कहा, 'सिंधू भारतीय बाजार में कमाई करने वाली अग्रणी महिला ऐथलीट हैं। साल 2018 के एंडिंग सीजन BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।'

बैडमिंटन रैंकिंग: पीवी सिंधु पांचवे पायदान पर बरकरार, यामागुची ने हासिल किया पहला स्थान

सेरेना विलियम्स पहले पायदान पर

फोर्ब्स ने बताया कि 37 वर्षीय सेरेना अगले साल तक टेनिस खेलेंगी। इसके बाद वह अपनी नई पारी के रूप में क्लोथिंग लाइन में 'S बाइ सेरेना' में आएंगी, और 2020 तक वह जूलरी और सौंदर्य उत्पादों को भी लॉन्च करेंगी। दुनिया की शीर्ष 15 खिलाड़ियों की इस सूची में सेरेना विलियम्स पहले पायदान पर हैं।

इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर जापान की नाओमी ओसाका हैं, जिन्होंने 2018 यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताबी मुकाबले में ओसाका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना को मात दी थी। ओसाका की कुल कमाई 24 लाख अमेरीकी डॉलर है।

Story Loader