
PV Sindhu said it is interesting to learn new things
मुंबई : महिला बैडमिंटन विश्व चैंपियन (World Women Badminton Champion) और भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) जब से लॉकडाउन (Lockdown in India) लगा है, तब से घर में वक्त बिता रही हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान वह घर में रहने के दौरान विभिन्न प्रकार की नई-नई स्किल्स सीख रही हैं। इसके साथ-साथ कोविड-19 (Covid-19) महामारी में वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। यह सबकुछ पीवी सिंधु ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी (Table Tennis Player Mudit Dani) के साथ एक ऑनलाइन चैट शो में कहा।
सिंधु बोलीं, नई-नई चीजें सीखना रोमांचक
मुदित दानी से बात करते हुए पीवी सिंधु ने कहा कि वह लॉकडाउनके दौरान घर में रहने के दौरान नई-नई चीजें सीख रही हैं। इसके साथ-साथ वह घर पर खुद खाना बना रही हूं। यह काफी दिलचस्प है, क्योंकि इससे पहले उनकी जिंदगी में लंबे समय से हमेशा बैडमिंटन ही हो रहा था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान अब कुछ अलग-अलग तरह की चीजें सीखने का मौका मिल रहा है।
ली जुई रुई को हराना करियर का टर्निंग प्वाइंट
सिंधु का मानना है कि रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और 2012 ओलंपिक चैंपियन (Olympic Champion) ली जुई रुई के खिलाफ मिली जीत उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रही। उन्होंने कहा कि 2012 में जब उन्होंने ली जुई रुई को पहली बार हराया था, उस वक्त वह ओलंपिक चैम्पियन थीं। सिंधु ने उस समय ओलंपिक चैंपियन को चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हराया था। उन्हें लगता है कि करियर के लिहाज से यह उनके लिए टर्निंग प्वाइंट था।
Updated on:
27 Jul 2020 12:45 am
Published on:
27 Jul 2020 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
