2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतिहास रचने से चूकी सायना, स्पेन की मारिन ने दी मात

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायन नेहवाल इतिहास बनाने से चूकी, स्पेन मारिन ने दी मात

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Mar 08, 2015

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल इतिहास रचने से चूक गई
हैं। सायना को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना
मारिन ने 16-21, 21-14 और 21-7 से मात रविवार को दी। वहीं सायना से पहले पूर्व
बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण और सायना के कोच पुल्लेला गोपिचंद ही दो ऎसे
भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये चैंपियनशिप जीती थी। अगर सायना आज फाइनल मुकाबला
जीत लेती तो वें इस चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन
जाती।

इससे पहले सायना ने चीनी खिलाड़ी सुन यू को शनिवार को 21-13, 21-13 से
शिकस्त देकर पहली बार आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया था। तीसरी
सीड सायना ने गैर वरीय सुन यू को 50 मिनट में लगातार गेमों में हराया। सायना ने
इससे पहले `ार्टर फाइनल में पांचवी सीड चीन की वांग यिहान को 21-19,21-6 से हराया
था।

वहीं सायना का फाइनल में छठी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन के साथ
मुकाबला हुआ, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में सातवीं वरीय चीनी ताइपे की तेई जू
यिंग को 40 मिनट में 21-18, 21-11 से हराया था। सायना का मारिन के खिलाफ 3-0 का
रिकार्ड रहा है और सायना ने इस वर्ष मारिन को सैयद मोदी टूर्नामेंट में हराकर ही
खिताब जीता था। मारिन के खिलाफ बेहतरीन रिकार्ड को देखते हुये ये उम्मीद की जा रही
थी कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय
खिलाड़ी बनने का इतिहास रच देगी।

ये भी पढ़ें

image