सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी पहले गेम में बढ़त को भुनाने में नाकाम रही, नतीजन 64 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में उन्हें 21-19, 10-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने 7 मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन यह उन्हें हार से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं था।
हालांकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में न होने के बावजूद जिस तरह से अपने उच्च रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी, उससे वे खुश हैं।
सात्विक और चिराग को पेरिस ओलंपिक के बाद लगातार संघर्ष का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ष चाइना ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद वे मलेशिया और इंडिया ओपन के अंतिम-4 तक पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य और व्यक्तिगत चुनौतियों के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, इस वर्ष की शुरुआत में सात्विक को एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति हुई, जब फरवरी में हृदयाघात के कारण उनके पिता का निधन हो गया।
इसके बाद बीमारी के कारण वे सुदीरमन कप से भी बाहर हो गए थे। वापसी के बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दौरान चिराग की पीठ की चोट फिर से उभर आई, जिससे मार्च में उनका अभियान छोटा हो गया। कोर्ट से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग भी गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते वे विश्व में नंबर 1 से 27 पर खिसक गए।