Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Singapore Open 2025: सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त

Singapore Open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम-4 में हार का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty’

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty- File Photo (Credit: IANS)

Singapore Open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी का सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार के साथ ही सफर समाप्त हो गया है। उन्हें टूर्नामेंट के अंतिम-4 में शनिवार को मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी पहले गेम में बढ़त को भुनाने में नाकाम रही, नतीजन 64 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में उन्हें 21-19, 10-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने 7 मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन यह उन्हें हार से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

यह भी पढ़ें- PKL Auction 2025: आशु मलिक को लेकर मची होड़, दबंग दिल्ली ने एफबीएम कार्ड इस्तेमाल कर खरीदा

हालांकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में न होने के बावजूद जिस तरह से अपने उच्च रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी, उससे वे खुश हैं।

सात्विक और चिराग को पेरिस ओलंपिक के बाद लगातार संघर्ष का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ष चाइना ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद वे मलेशिया और इंडिया ओपन के अंतिम-4 तक पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य और व्यक्तिगत चुनौतियों के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, इस वर्ष की शुरुआत में सात्विक को एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति हुई, जब फरवरी में हृदयाघात के कारण उनके पिता का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- PKL 12 से पहले बदली पवन सहरावत, अर्जुन देशवाल समेत इन दिग्गजों की टीम, जानें अब तक कौन रहा सबसे मंहगा

इसके बाद बीमारी के कारण वे सुदीरमन कप से भी बाहर हो गए थे। वापसी के बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दौरान चिराग की पीठ की चोट फिर से उभर आई, जिससे मार्च में उनका अभियान छोटा हो गया। कोर्ट से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग भी गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते वे विश्व में नंबर 1 से 27 पर खिसक गए।