17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Badminton ranking : जापान ओपन से बाहर होने के बावजूद श्रीकांत, सिंधु अपने-अपने स्थान पर कायम

श्रीकांत और पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम हैं।

2 min read
Google source verification
sindhu

Badminton ranking : जापान ओपन से बाहर होने के बावजूद श्रीकांत, सिंधु अपने-अपने स्थान पर कायम

नई दिल्ली। जापान ओपन से बाहर होने के बावजूद भारतीय स्टार खिलाड़ी श्रीकांत एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम। श्रीकांत के साथ-साथ पीवी सिंधु भी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम हैं। श्रीकांत पुरुषों के एकल रैंकिग में 63835 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं। डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन शीर्ष पर हैं।

सिंधु तीसरे स्थान पर कायम हैं -
महिला एकल में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता सिंधु 85414 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। एशियाई खेलों के फाइनल में सिंधु को हराने वाली ताइवान की ताइ जू यिंग 98317 अंकों की बदौलत महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। सायना नेहवाल 58014 अंकों के मदद से 10वें नंबर पर हैं। टोक्यो में जारी जापान ओपन 2018 में श्रीकांत कुछ खास नहीं कर पाए। वे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए। इसके साथ ही जापान ओपन में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है। इससे पहले मेंस सिंगल्स के दूसरे खिलाड़ी एच.एस प्रणॉय प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे और रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु भी हारकर बाहर हो गई थी। मेंस और मिक्स्ड डबल्स में भी निराशा हाथ लगी थी, इसके बाद केवल किदाम्बी ही बचे थे जोकि शुक्रवार को हार गए और भारत की उम्मीदों पर ताला लग गया।

क्वार्टर फाइनल में हारे श्रीकांत -
दूसरे भारतीय खिलाड़ियों की तरह ही श्रीकांत भी थके हुए नजर आए। सातवीं सीड पर काबिज श्रीकांत ने कोरिया के ली डोंग केउन के खिलाफ पहला गेम जीत गए लेकिन उन्हें अगले दो गेम गवाने पड़े। 1 घंटे 19 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रींकात कोरिया के खिलाड़ी के खिलाफ 21-19 16-21 18-21 के स्कोर से हार गए। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-8 श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग विंसेट को 36 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।