19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

para asian games : सुयश नारायण ने तैराकी में जीता कांस्य तो सतीजा ने भारत को दिलाया रजत

भारत के तैराक सुयश नारायण जाधव ने रविवार को यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम-7 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया । सतीजा ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई एस-10 तैराकी स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Oct 07, 2018

Asian Para Games 2018 starting today, taking part in 13 games

आज से शुरू हो रही है एशियन पैरा गेम्स-2018, भारत ले रहा है 13 खेलों में हिस्सा

नई दिल्ली । भारतीय महिला तैराक सतीजा देवांशी ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में रविवार को भारत की झोली में रजत पदक डाला। भारत के तैराक सुयश नारायण जाधव ने रविवार को यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम-7 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। सुयश ने इस स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया।

सतीजा ने दूसरा स्थान हासिल किया
इस स्पर्धा में एक मिनट और 24.86 सेकेंड का समय लेते हुए फाइनल में सतीजा ने दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। जापान की इके एरी ने एक मिनट और 09.40 सेकेंड का समय लेते हुए फाइनल में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। थाईलैंड की कांगपीला मोनुरुएदे ने एक मिनट और 29.78 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

पुरुष तैराकों ने भी दिलाया पदक
भारत के तैराक सुयश नारायण जाधव ने रविवार को यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम-7 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। सुयश ने इस स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। हालांकि, भारत के मुकुंदन निरंजन पदक से चूक गए। भारतीय एथलीट सुयश ने दो मिनट और 56.51 सेकेंड का समय लेकर फाइनल में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। निरंजन को 2 मिनट और 59.58 सेकेंड में स्पर्धा पूरी कर चौथा स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक फिलिपींस के गावलियन एर्नी ने जीता। उन्होंने 2 मिनट और 52.43 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। चीनी ताइपे के चेन लियांग डा ने दो मिनट और 55.90 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।