ओमाहा। माइकल फिलिप्स 200मी फ्रीस्टाइल में यूएस ओलंपिक ट्रायल्स में भाग नहीं लेंगे। 18 बार के गोल्ड मेडेलिस्ट फिलिप्स रिया ओलंपिक में चार इवेंट में क्वालीफाई करने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में माइकल रियो ओलंपिक में 200मी इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। फिलिप्स ने कहा कि मेरा पहला इवेंट 200मी बटरफ्लाई है। मंगलवार को 200मी बटरफ्लाई इवेंट के बाद वह 100मी बटरफ्लाई, 100मी फ्रीस्टाइल और 200मी इंडीविजुअल मेडले में भाग लेंगे।