15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए भारतीय साइकिल एथलीटों को स्विट्जरलैंड ने वीजा देने से किया इंकार

यूसीआई जूनियर ट्रैक वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भागीदारी से पहले ही भारतीय साइकिल एथलीटों के लिए वीजा की रुकावटों ने मुश्किल खड़ी कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विट्जरलैंड में होना है और ऐसे में स्विस दूतावास ने भारतीय टीम को वीजा देने से साफ इनकार कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 23, 2018

Switzerland denies visa to Indian bicycle athletes for participation in world championship

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए भारतीय साइकिल एथलीटों को स्विट्जरलैंड ने वीजा देने से किया इंकार

नई दिल्ली । यूसीआई जूनियर ट्रैक वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भागीदारी से पहले ही भारतीय साइकिल एथलीटों के लिए वीजा की रुकावटों ने मुश्किल खड़ी कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विट्जरलैंड में होना है और ऐसे में स्विस दूतावास ने भारतीय टीम को वीजा देने से साफ इनकार कर दिया है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के महासचिव ओंकार सिंह ने सोमवार के इसकी पुष्टि की।

स्विस दूतावास ने नहीं दिया स्पस्टीकरण
अगले माह 15 से 19 अगस्त तक स्विट्जरलैंड के एग्ले में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ओंकार ने कहा कि सीएफआई ने आवेदन के साथ टूर्नामेंट की आयोजन समिति से निमंत्रण पत्र भेजा था। इसके बावजूद स्विस दूतावास ने वीजा देने से इंकार करने के पीछे का कारण रहने के लिए स्थिति और उद्देश्य को स्पष्ट न करना बताया। इस टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गए हैं, लेकिन ओंकार का कहना है कि इसका वीजा प्रक्रिया से कोई लेना देना नहीं है। महासंघ ने विश्व चैम्पियनशिप की आयोजन समिति से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखा है।

पत्र लिखकर भारतीय एथलीटों को वीजा देने का आग्रह
इसके अलावा, महासंघ ने दूतावास को भी पत्र लिखकर भारतीय एथलीटों को वीजा देने का आग्रह किया है, ताकि भारतीय टीम के छह सदस्य-अमर सिंह (कोच), बिलाल अहमद दार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें। ओंकार ने आईएएनएस को सोमवार को बताया, "हमने सभी वैध दस्तावेजों के साथ सामान्य वीजा के लिए आवेदन दिया है लेकिन दुर्भाग्य से हमें रहने के लिए स्थिति और उद्देश्य को स्पष्ट न करने के कारण से नजरअंदाज कर दिया गया।"

प्रतिक्रिया का इंतजार
उन्होंने हालांकि, यह भी कहा है कि दूतावास ने वीजा के आवेजन से इनकार नहीं किया है। इसे केवल कुछ समय के लिए नजरअंदाज कर दिया है, जिसमें अपील का विकल्प शामिल है। इस संबंध में सीएफआई द्वारा खेल मंत्रालय से संपर्क के मामले में ओंकार ने कहा, "वर्तमान में हम आयोजन समिति से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद हम अन्य विकल्पों के बारे में विचार करेंगे।"