15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

2036 के ओलंपिक में 36 से ज्यादा मेडल का लक्ष्य, हरिणाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष का ऐलान

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने 2036 के ओलंपिक में 36 से ज़्यादा पदक जीतने का लक्ष्य रखा है! अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ और निष्पक्ष चयन की बात कही। नौकायन खिलाड़ी रविंद्र ने जल क्रीड़ाओं में 14-15 पदक जीतने की संभावना जताई, जबकि बिजेंद्र सिंह ने भारत को शीर्ष 5 में देखने की उम्मीद जताई। 

Neeraj Chopra at Paris Olympics (Photo-IANS)
Neeraj Chopra at Paris Olympics (Photo-IANS)

'इंटरनेशनल ओलंपिक डे' के मौके पर सोमवार को करनाल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल पहुंचे। मीनू बेनीवाल ने बताया उनकी कोशिश है कि भारत 2036 के ओलंपिक में 36 से भी ज्यादा मेडल लेकर आए। मीनू बेनीवाल ने कहा, "काफी सालों से ओलंपिक डे मनाया जा रहा है। इससे एक बेहतर संदेश जा रहा है। ओलंपिक में हरियाणा के ज्यादा से ज्यादा मेडल आएं, इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं। अलग-अलग खेलों के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधा मुहैया हो, उसके लिए भी काम किया जा रहा है। हम खेलों से राजनीति को दूर रखेंगे। खिलाड़ियों का सिलेक्शन निष्पक्ष तरीके से होगा। इसके लिए हम कमेटी का गठन कर रहे हैं।"

खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाएं

उन्होंने आगे कहा, "हम कोशिश करते हैं कि अपने खिलाड़ियों को तैयारी के लिए सुविधाएं मुहैया करवाएं। अगर कुछ कमी रह गई होंगी, तो वह आने वाले समय में दूर हो जाएंगी। पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम की सोच है कि ओलंपिक में भारत ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आए। हमारी कोशिश है कि 2036 के ओलंपिक में 36 मेडल आएं। यकीनन हम कोशिश करेंगे, और इससे भी ज्यादा मेडल लाएंगे।

कार्यक्रम में पहुंचे भीम अवार्ड से नवाजे जा चुके नौकायन खिलाड़ी रविंद्र ने कहा, "कार्यक्रम का आयोजन बहुत शानदार रहा। पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम किया गया है। खिलाड़ियों को बहुत अच्छा बैकअप मिलेगा। हमारे गेम को भी बढ़ावा मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "वाटर स्पोर्ट्स एक ऐसा गेम है, जिसमें खिलाड़ी मेहनत करें तो ओलंपिक में 14-15 मेडल आ सकते हैं। करनाल में नदी पास है। ऐसे में बच्चों को प्रैक्टिस के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता। यहां का माहौल खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा है।"

भीम अवार्ड से सम्मानित बिजेंद्र सिंह ने कहा, "2036 के ओलंपिक में भारत टॉप-5 में जरूर रहेगा। हरियाणा सरकार भी 2036 ओलंपिक के लिए काफी कोशिशें कर रही हैं।" ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पहले के मुकाबले काफी सुधरा है, जिसमें हरियाणा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। बीते ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह से किया रिक्वेस्ट, संजना गणेशन के सामने कहा- प्लीज, हमें…