
हैदराबाद।प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तेलुगु टाइटंस को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-22 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स की ये इस लीग की पहली जीत थी। इससे पहले जो मुकाबला हुआ था, उसमें पटना को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पटना की जीत में डिफेंडर जयदीप का अहम योगदान रहा और परदीप नरवाल ने भी सात अंक अर्जित किए।
पहले हाफ से ही पटना ने बना ली थी बढ़त
पटना पाइरेट्स की टीम के खिलाफ तेलुगू टाइटंस का वहीं पुराना राग रहा। तेलुगू टाइटंस के खिलाड़ी इस मुकाबले में कुछ नहीं कर पाए। पटना पाइरेट्स ने शुरुआत में बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी, पहले हाफ में वह 23-9 से आगे थी। परदीप नरवाल और मुख्य डिफेंडर जयदीप ने टीम के लिए शुरुआत में ज्यादा अंक हासिल किए और तेलुगु टाइटंस को मुश्किल में ला दिया। पहले हाफ में मेजबान तेलुगु टाइटंस को दो बार ऑलआउट किया।
दूसरे हाफ में भी तेलुगू को एक भी अंक नहीं मिला
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही तेलुगु की टीम ने परदीप नरवाल और जयदीप के ऊपर निशाना बनाया और लगातार उन्हें आउट भी किया। टाइटंस ने परदीप के ऊपर लगातार डू और डाई रेड में अंक लेकर आए। हालांकि पहले हाफ में तेलुगु की टीम इतनी बुरी तरह से पिछड़ गई थी कि उनके लिए जीतने की राह काफी मुश्किल हो गई थी। परदीप नरवाल दूसरे हाफ में एक भी अंक हासिल नहीं पाए, फिर भी उनकी टीम ने आसानी से जीत हासिल की, तेलुगु टाइटंस को एक भी अंक नहीं मिला।
Updated on:
27 Jul 2019 09:51 am
Published on:
27 Jul 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
