अन्य खेल

Thailand Masters 2025: जेसन गुनावान को हराकर किदाम्बी श्रीकांत ने थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

किदांबी श्रीकांत की जेसन गुनावान पर यह लगातार दूसरी जीत थी। दिन के दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में भारत शंकर सुब्रमण्यन ने शानदार वापसी करते हुए इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो को 59 मिनट तक चले मैच में 9-21, 21-10, 21-17 से हराया।

less than 1 minute read
Jan 31, 2025

Thailand Masters 2025: भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को हांगकांग चीन के जेसन गुनावान को हराकर थाईलैंड मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं। आज यहां निमिबुत्र स्टेडियम में खेले गये राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में श्रीकांत ने गुनावान को सीधे सेटों में 21-19, 21-15 से हराया।

किदांबी श्रीकांत की जेसन गुनावान पर यह लगातार दूसरी जीत थी। दिन के दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में भारत शंकर सुब्रमण्यन ने शानदार वापसी करते हुए इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो को 59 मिनट तक चले मैच में 9-21, 21-10, 21-17 से हराया।

शंकर सुब्रमण्यन इंडोनेशिया के तीसरे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम हार गए, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करते हुए मैच को निर्णायक गेम में ले गए। इस जीत के साथ ही वह टूर्नामेंट के क्वार्टरफानइल में पहुंच गये है। दोनों भारतीय शटलर अंतिम आठ में चीन के प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करेंगे। श्रीकांत का मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त झेंग जिंग वांग से होगा, जबकि शंकर का सामना झुआन चेन झू से होगा।

महिला एकल मुकाबले में रक्षिता रामराज ने चीनी ताइपे की तुंग सिउ-टोंग को 40 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-12 से हराया। इस बीच, आठवीं वरीयता प्राप्त पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक के ने भी थाईलैंड के विचयापोंग कंजानाकीरेवोंग और नारुसेट लॉथरडपोंग के खिलाफ पुरुष युगल मैच में अपना राउंड ऑफ 16 मैच जीता। उन्होंने पहला गेम गंवा दिया, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में वापसी करते हुए मैच 14-21, 21-10, 21-9 से जीत लिया।

Published on:
31 Jan 2025 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर