
भारतीय खिलाड़ियों ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है। भारत सरकार ने सभी लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के कई बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। आपको बता दें कि ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरूआत 11 मार्च से हो रही है।
इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
जानकारी के मुताबिक, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी, मनु आरती और सुमिथ रेड्डी ने भी बैंडमिंटन चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।
पीवी सिंधु ले सकती हैं चैंपियनशिप में हिस्सा
वहीं दूसरी तरफ भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत के ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप टोक्यो 2020 क्वालीफिकेशन के लिये काफी अहम है।
भारती बैडमिंटन संघ ने दी ये जानकारी
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के सचिव अजय सिंघानिया ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा है, ‘‘कुछ खिलाड़ियों ने बाई को लिखा और आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया। चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की शीर्ष युगल जोड़ी के अलावा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी, एच एस प्रणय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने हटने का फैसला किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। ’’
Updated on:
06 Mar 2020 09:10 am
Published on:
06 Mar 2020 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
