9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultan of Johor Cup: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, मलेशिया को 4-2 से दी शिकस्त

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम Sultan of Johor Cup में मलेशिया को 4-2 से शिकस्त देकर अपना अजेयक्रम जारी रखा।

less than 1 minute read
Google source verification

Sultan of Johor Cup, India vs Malayisa: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को मलेशिया के जोहोर बाहरू में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-2 से हराया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम तालिका में 9 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई है, वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

भारत की ओर शारदा नंद तिवारी ने 11वें, अर्शदीप सिंह ने 13वें, तालेम प्रियाव्रत ने 39वें और रोहित ने 40वें मिनट में गोल किए। दूसरी ओर मलेशिया के लिए मुहम्मद दानिश अइमान ने 8वें और हैरिस उस्मान ने 9वें मिनट में गोल दागे।

पिछड़ने के बाद भारत का पलटवार

मलेशिया ने मुकाबले की शुरुआत शानदार अंदाज में की और एक के बाद एक दो गोल दाग भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। हालाकि भारतीय टीम ने अपना आक्रमक खेल जारी ऱखा। नजीतन इस का फायदा 11वें मिनट में ड्रैग फ्लिकर शारदा नंद ने दिखाया, जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर मुकाबले में भारत की वापसी कराई।

यह भी पढ़े:एलिस्टर कुक की भविष्यवाणी, बस कुछ वर्षों में इस रिकॉर्ड के करीब होंगे जो रूट

इसके दो मिनट के बाद अर्शदीप ने मैदानी गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया। भारतीय टीम को बढ़त तालेम प्रियाव्रत ने 39वें मे दिलाई। इसके बाद रोहित ने बेहतरीन पेनल्टी कॉर्नर स्ट्राइक से भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही और भारत ने 4-2 की जीत दर्ज की।