
Vinesh Phogat Silver Medal Verdict: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम महिला कुश्ती इंवेंट के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने इस मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) अपील की। इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है, लेकिन सीएएस की ओर से फैसले के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही हैं। सीएएस ने लगातार तीसरी बार फैसले को टालते हुए नई तारीख दे दी है। अब विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल मामले में 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है।
महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के चलते अयोग्य घोषित हो गई थीं। इस फैसले के बाद से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों पर सवाल खड़े होने लगे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू चीफ नेनाद लालोविक और आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने बयान जारी करते हुए कहा कि नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए हैं और वे विनेश को अपात्र घोषित करने के फैसले के पक्ष में हैं।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने अब विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल अपील में फैसले को लेकर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सीएएस आर्बिट्रेशन नियमों के अनुच्छेद 18 के मुताबिक, सीएएस एड हॉक डिवीजन के अध्यक्ष ने पैनल को फैसला देने के लिए समय सीमा 16 अगस्त 2024 को रात 9.30 बजे तक बढ़ा दी है।
Published on:
14 Aug 2024 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
