19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ ओलम्पिक: शूटर तुषार माने ने खोला भारत का खाता, 10 मीटर एयर राइफल में जीता रजत पदक

भारत के किशोर निशानेबाज तुषार साहू माने ने यूथ ओलम्पिक खेलों में 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 08, 2018

TUSHAR MANE

युथ ओलम्पिक: शूटर तुषार माने ने खोला भारत का खाता, 10 मीटर एयर राइफल में जीता रजत पदक

नई दिल्ली। भारत के किशोर निशानेबाज तुषार साहू माने ने जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में रविवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता। तुषार फाइनल में 1.7 अंक से सोना जीतने से चूक गए। फाइनल में तुषार ने कुल 247.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। यूथ ओलम्पिक का तीसरा आयोजन अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हो रहा है। 6 से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित इस खेल में भारत के 46 खिलाड़ियों समेत 68 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है।


फाइनल का हाल-
स्वर्ण पदक रूस के ग्रिगोरी शामाकोव के नाम रहा, उन्होंने कुल 249.2 अंक अर्जित किए। फाइनल मुकाबले में दो स्टेज हुए। स्पर्धा का कांस्य पदक सर्बिया के अलेस्का मिट्रोविक के नाम रहा। सर्बियाई खिलाड़ी ने कुल 227.9 अंक हासिल किए। तुषार इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे।


क्वालिफिकेशन में तीसरे पर तुषार-
इससे पहले, क्वालीफिकेशन दौर में तुषार का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कुल 623.7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन में शीर्ष-8 में रहने वाले एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। तुषाक ने क्वालिफिकेशन में छह सीरीज में कुल 623.7 अंक हासिल किए। उन्होंने पहली सीरीज में 104.8, दूसरी सीरीज में 101.8, तीसरी में 104.2, चौथी में 104.0, पांचवीं में 103.8 और छठी सीरीज में 105.1 अंक हासिल किए। वह इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं।