17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘12वीं फेल’ OTT रिलीज के बाद थिएटर्स में बढ़ाने पड़े शो, जानें क्या है पूरा मामला

12th Fail On OTT Release: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ OTT रिलीज के बाद अब थिएटर्स में इसके शोज बढ़ा दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jan 17, 2024

12th_fail_on_ott_release.jpg

12th Fail On OTT Release: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म को थियेटर पर रिलीज हुए 12 हफ्ते हो गए हैं। ‘12वीं फेल’ OTT प्लॅटफॉर पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म के ओटीटी रिलीज से फिल्म ने थिएटर्स में कलेक्शन बढ़ा दिया है। इस वजह से थियेटर में फिल्म के शोज बढ़ गए हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिल फिल्म ने 12वें और 11वें हफ्ते में 55 लाख रुपये कमाए थे। जबकि 10वें हफ्ते में इसने 30 लाख रुपये कमाए थे। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 55.30 करोड़ रुपये हो गया है। साल की सबसे बड़ी हिट में से एक है। अब फिल्म को ओटीटी पर अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 20 करोड़ के बजट में बानी है। ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और अनुराग कश्यप जैसे सितारे फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऋतिक रोशन ने बकायदा इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार, ’12वीं फेल’ देखी। फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में यह मास्टरक्लास है। फिल्म में जिस तरह साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल हुआ है, उससे मैं काफी प्रभावित हूं. विधु विनोद चोपड़ा ने शानदार परफॉर्म किया।’


यह भी पढ़ें: गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद खुद मुसीबतों में फंसे, बोले- 'ये बहुत मुश्किल है', जानें पूरा मामला