19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 Days Teaser Release: खौफनाक अंदाज में ’36 डेज’ का टीजर रिलीज, हत्या-फरेब-धोखा और बदले पर आधारित है वेब सीरीज

Neha Sharma 36 Days Upcoming Web-Series: फिल्म मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म पर खौफनाक अंदाज में '36 डेज' का टीजर रिलीज कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 28, 2024

36 Days Teaser Release

36 Days Teaser Release

OTT Release 36 Days Web-Series: अपकमिंग स्ट्रीमिंग शो '36 डेज' का खौफनाक टीजर फिल्म मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म पर जारी कर दिया है। 'इल्लीगल', 'शाइनिंग विद द शर्मा' जैसी वेब सीरीज के बाद एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों '36 डेज' को लेकर सुर्खियों में हैं। टीजर में नेहा शर्मा का किरदार रहस्य से भरा हुआ है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है, उनका किरदार खौफनाक होता जाता है। इसमें हत्या, फरेब, धोखा और बदले का खेल है।

खूबसूरती से मर्दों को जाल में फंसाती दिखीं नेहा शर्मा

नेहा टीजर की शुरुआत बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में उतरने से होती है। हर आदमी उनकी खूबसूरती पर मर-मिटने को तैयार है। इस दौरान कुछ लोग उनसे दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात ऋषिकेश जयकर से होती है।

टीजर में शारिब हाशमी भी नजर आए, जिन्हें नेहा की वाइब्स बेहद अजीब लगती है। यहां से शुरू होता है फरेब का खेल। ऐसे में लोगों को धीरे-धीरे महसूस होने लगता है कि जो वो दिख रही है, वैसी वह है नहीं है। अब इस कहानी में नेहा कातिल है या विक्टिम, यह सीरीज के रिलीज होने पर ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: मच-अवेटेड वेब सीरीज ‘इल्लीगल 3’ रिलीज के लिए तैयार, जानें कब और कहां होगा प्रीमियर

'36 डेज' का टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने दिया हिंट

मेकर्स ने यूट्यूब पर टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, "हर कहानी के तीन पहलू होते हैं - एक वह, जो आप सोचते हैं, दूसरा वह, जो मैं क्या सोचता हूं और तीसरा वह, जो सच है। लेकिन क्‍या हो, जब सच दीवारों के पीछे छिपा बैठा हो।"

विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, '36 डेज' यूके शो '35 डेज' का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है। यह एस4सी के लिए बूम सिमरू द्वारा निर्मित है। '36 डेज' का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। यह शो सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसके रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

शो में पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर, शारिब हाशमी, सुशांत दिवगिकर, शेरनाज पटेल, फैजल राशिद, चाहत विग और केनेथ देसाई अहम रोल में हैं।