
आदिपुरुष ओटीटी पर अगस्त में होगी रिलीज
Adipurush OTT Release: प्रभास और दीपिका पादुकोण-स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार रहा था 600 करोड़ रुपए में बनी फिल्म को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया और फिल्म अपनी आधी लागत भी कमा नहीं पाई। अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है आईये जानते हैं कब और कौन से ओटीटी पर ये फिल्म दस्तक देगी।
Adipurush OTT Release: आदिपुरुष थिएटर में ऑडियंस के लिए तरस गई। इसे अपने टिकट के प्राइस तक करने पड़ा। यहां तक की फिल्म ने अपने डायलॉग को लेकर भी काफी विवाद साहा। फिल्म के निर्देशक ओम राउत को फिल्म में काफी बदलाव करने पड़े थे। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
'आदिपुरुष' ओटीटी पर कब होगी रिलीज
थिएक्ट्रिक्ल रिलीज के बाद, 'आदिपुरुष' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म अगस्त में अपना ओटीटी डेब्यू करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 1 अगस्त 2023 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 'आदिपुरुष' जल्द ही आपके टेलीविजन या स्मार्टफोन स्क्रीन पर हाई डेफिनिशन में भी अवेलेबल होगी।
आदिपुरुष' एपिक रामायण पर बेस्ड है
बता दें कि 'आदिपुरुष' एपिक रामायण पर बेस्ड फिल्म है फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने लंकेश और देवदत्त नागे ने हनुमान का रोल प्ले किया है। आदिपुरुष को ओम राउत ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था। ये फिल्म हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज की गई थी। फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचन के बाद इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी निराशाजनक रिव्यू मिला। फिल्म को लेकर हुए विवाद के कारण देश भर में कई प्रदर्शन हुए यहां तक कि इसके बैन की मांग भी की गई। बाद में मेकर्स को मजूबरन रिलीज होने के बाद फिल्म में कुछ डायलॉग्स भी बदलने पड़े थे।
Published on:
25 Jul 2023 02:42 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
