
OTT New Release: एजाज खान और दिव्यांका त्रिपाठी की दृश्यम- द इनविजिबल हीरोज के मेकर्स ने हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज किया है। जिसमें 'अनसीन हीरो' एजाज के लाइफ की झलक मिलती है।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक जासूस अपने परिवार के साथ रहते हुए भी अपनी ड्यूटी से कभी छुट्टी नहीं लेता है और देश की रक्षा के लिए आने वाली चुनौतियों का सामना करता है। इसमें दिखाया गया है कि एजाज एक ट्रक पर ट्रैकर लगा रहा है जो देश के लिए खतरा हो सकता है जबकि वह अपनी पत्नी से अपनी नौकरी के बारे में झूठ बोल रहा है। दिव्यांका त्रिपाठी इंस्पेक्टर पार्वती सहगल की भूमिका निभाती नजर आएंगी और खान रवि वर्मा की भूमिका निभाएंगे। सोनी लिव ने ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "अनसीन हीरो, अनसंग बैटल। हमारे देश को सुरक्षित रखने वाले गार्डियन रवि वर्मा से मिलें!"
यह भी पढ़ें: Youtuber के प्यार में पड़ी ईरान की फैजा, 3000 KM दूर से आकर यूपी में की सगाई, अब करेंगे शादी
यह भी पढ़ें: OTT की ताजा खबरें
ऐजाज खान ने अदृश्यम में रवि वर्मा के रूप में अपने रोल के बारे में कहा, "अदृश्यम मेरे लिए एक ऐसा किरदार निभाने का बहुत ही रोमांचक मौका लेकर आया है, जिसका अपने देश के लिए प्यार हर चीज से ऊपर है। रवि वर्मा अपने देश की रक्षा के लिए ताकत, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। और उन अनदेखे नायकों की कहानी पेश करता है जो चौबीसों घंटे लोगों के लिए काम करते हैं।''
Updated on:
18 Mar 2024 08:40 pm
Published on:
18 Mar 2024 08:39 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
