17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youtuber के प्यार में पड़ी ईरान की फैजा, 3000 KM दूर से आकर यूपी में की सगाई, कैसे होगी शादी?

ईरान की एक लड़की को भारत के एक यूट्यूबर से ऐसी मोहब्बत हुई कि वो 3000 किलोमीटर दूर से सगाई करने आ पहुंची। 3 साल पहले सोशल मीडिया पर हुआ प्यार परवान चढ़ा तो सारी दूरियां हवा हो गईं। आइए आपको बताते हैं क्या है इनकी लव स्टोरी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 17, 2024

youtuber diwakar

ईरान की फैजा नाम की लड़की मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर को दिल दे बैठी। दोनों के बीच लगभग 3 सालों तक बातचीत होती रही। दोनों ने शादी का फैसला किया तो दूरी बीच में आ गई। लेकिन जुनून ऐसा कि फैजा ने ईरान से मुरादाबाद आकर प्रेमी के साथ सगाई कर ली।

यूपी के मुरादाबाद में ये लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है। ईरान से भागकर आई फैजा वीजा पर अपने अब्बू के साथ भारत आई हैं और यूट्यूबर दिवाकर के यहां ठहरी हुई हैं। आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बेशुमार प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली।
यह भी पढ़ें: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में Elvish Yadav, कानून ने कसा शिकंजा, अब क्या होगा?


दिवाकर यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग बनाते हैं। दिवाकर ने बताया कि तीन साल पहले फैजा और मेरा कॉन्टेक्ट इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था। शुरुआत में तो हम दोनों एक दूसरे के देशों के बारे में ही बात किया करते थे। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को समझने लगे और प्यार हो गया।’

यूट्यूबर ने बताया कि फैजा का रहन-सहन काफी अलग है। पहले तो मुझे बहुत दिक्कत हुई। जब मैं ईरान गया तो मेरी दाढ़ी बहुत बड़ी थी। तब फैजा के परिवार वाले कहते थे कि दाढ़ी इतनी बड़ी क्यों है। लेकिन जब मैं उनके कल्चर को समझ गया तो उनके अनुसार ही सब चीज समझता गया। फिर फैजा के परिजन शादी को भी मान गए। इसके बाद फैजा से फारसी सीखी और उसको हिंदी भी सिखा दी। फैजा की ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और LIU में डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए गए हैं। जैसे ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी, वो दोनों शादी करेंगे।