13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर गदर काटेगी ‘टाइगर 3’, जानें कब-कहां रिलीज होगी सलमान की फिल्म

Tiger 3 OTT Release: सिनेमाघर में धूम मचाने के बाद अब सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। नोट कर लें डेट और टाइम…

less than 1 minute read
Google source verification
after_box_office_collection_tiger_3_is_now_releasing_on_amazon_prime_video_.jpg

Tiger 3 OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर गूंजेगी Tiger 3 की दहाड़

Tiger 3 OTT Release: मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद, 'टाइगर 3' साल 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। पिछले साल नवंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 'टाइगर 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां रिलीज होगी आइए इसके बारे में जानते हैं।

जानिए 'टाइगर 3' कब और कहां रिलीज होगी
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की गई है। पोस्ट में लिखा गया है, "हमने दहाड़ सुनी, टाइगर अपने रास्ते पर है, टाइगर 3 ऑनप्राइम, जल्द ही आ रहा है।" हालांकि अभी 'टाइगर 3' की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। 'टाइगर 3' को ओटीटी पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस बनी नई नेशनल क्रश, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी इसके आगे फेल

सलमान खान की 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की और इसने पांच हफ्तों तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने इसने बॉक्स ऑफिस पर 282.79 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 464 करोड़ रही। फिल्म में इमरान हाशमी को विलेन के रूप में दिखाया गया है। इस एक्शन एंटरटेनमेंट में शाहरुख खान ने 'पठान' का किरदार निभाया और ऋतिक रोशन ने 'कबीर' का किरदार सलमान खान के साथ मिलकर निभाया था।