
Anurag Kashyap Sacred Games: नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस ने अनुराग कश्यप की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर इस तरह की भारतीय सीरीज का डेब्यू सही नहीं था। CEO टेड के इस बयान पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनकी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने फटकार भी लगाई है। चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है…
निखिल कामथ के एक पॉडकास्ट पर नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्रेड गेम्स को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “अगर मुझे दोबारा मौका मिले तो इस शो को मैं दो साल बाद रिलीज करता। नेटफ्लिक्स पर भारतीय सीरीज के डेब्यू के लिए कोई आसानी से समझ आने वाला शो बेहतर ऑप्शन था। ऑडियंस उसको अच्छे से समझ पाती। क्योंकि इंडियन ऑडियंस को सेक्रेड गेम्स समझने में थोड़ा टाइम लगा।”
टेड के इसी बयान पर अनुराग कश्यप ने उन्हें फटकार लगाई है। उनकी इस टिप्पणी से अनुराग नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "तकनीकी लोग जब कहानी कहने की बात करते हैं तो मूर्ख ही होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस तो मूर्खता की परिभाषा हैं।” कश्यप ने आगे ये भी कहा कि टेड की सोच ने अब सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।
बता दें ‘सेक्रेड गेम्स’ साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। ये नेटफ्लिक्स पर पहली भारतीय सीरीज थी। इस सीरीज की कहानी विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित थी। वहीं विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने इसे डायरेक्ट किया था। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी जैसी कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Published on:
08 Jun 2025 02:53 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
