25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sacred Games पर क्यों छिड़ा विवाद? Netflix के CEO पर जमकर बरसे अनुराग कश्यप, आखिर क्या है मामला

Sacred Games Controversy: नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' सुर्खियों में है। उसपर विवाद खड़ा हो गया है। नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने सीरीज को लेकर कुछ कहा था जिसके बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप को गुस्सा आ गया और उन्होंने Netflix के CEO को फटकार लगा दी।

2 min read
Google source verification
Anurag Kashyap claps back Netflix CEO Ted Sarandos

Anurag Kashyap Sacred Games: नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस ने अनुराग कश्यप की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर इस तरह की भारतीय सीरीज का डेब्यू सही नहीं था। CEO टेड के इस बयान पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनकी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने फटकार भी लगाई है। चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है…

नेटफ्लिक्स के CEO ने की थी ‘सेक्रेड गेम्स’ पर टिप्पणी (Anurag Kashyap Sacred Games)

निखिल कामथ के एक पॉडकास्ट पर नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्रेड गेम्स को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “अगर मुझे दोबारा मौका मिले तो इस शो को मैं दो साल बाद रिलीज करता। नेटफ्लिक्स पर भारतीय सीरीज के डेब्यू के लिए कोई आसानी से समझ आने वाला शो बेहतर ऑप्शन था। ऑडियंस उसको अच्छे से समझ पाती। क्योंकि इंडियन ऑडियंस को सेक्रेड गेम्स समझने में थोड़ा टाइम लगा।”

यह भी पढ़ें: हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने अपने उठाए हुए कदम पर किया पोस्ट, बोलीं- इसे डरते हुए…

अनुराग कश्यप ने लगाई नेटफ्लिक्स के CEO को फटकार (Anurag Kashyap Netflix CEO Ted Sarandos)

टेड के इसी बयान पर अनुराग कश्यप ने उन्हें फटकार लगाई है। उनकी इस टिप्पणी से अनुराग नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "तकनीकी लोग जब कहानी कहने की बात करते हैं तो मूर्ख ही होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस तो मूर्खता की परिभाषा हैं।” कश्यप ने आगे ये भी कहा कि टेड की सोच ने अब सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।

अनुराग कश्यप की सीरीज 2018 में हुई थी रिलीज (Anurag Kashyap criticizes Netflix CEO Ted Sarandos)

बता दें ‘सेक्रेड गेम्स’ साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। ये नेटफ्लिक्स पर पहली भारतीय सीरीज थी। इस सीरीज की कहानी विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित थी। वहीं विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने इसे डायरेक्ट किया था। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी जैसी कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।