
पायल मलिक ने हटाया कृतिका मलिक के नाम का टैटू
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक की फैमिली के बीच एक बार फिर दरार देखने को मिल रही है। इस बात का अंदाजा पायल मलिक के एक बड़े फैसले से लगाया जा रहा है। यूट्यूबर पायल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टैटू आर्टिस्ट से कृतिका मलिक के नाम का टैटू हटाने के लिए कहती हैं। इतना ही नहीं, पायल ने यह तक कह दिया कि कृतिका के नाम के टैटू से उनका हाथ पूरा खराब लग रहा है।
वायरल वीडियो में पायल मलिक एक टैटू शॉप में बैठी हैं और टैटू आर्टिस्ट से कहती हैं, 'कृतिका के नाम का टैटू हटवा रही हूं। अच्छा नहीं लग रहा है। मेरा हाथ खराब कर रहा ये नाम। एक ही नाम अच्छा लगता है बस मेरे हाथ पर वह है अरमान जी का।' पायल की इस बात पर आर्टिस्ट उनसे कहते हैं कि आज ये वाला हटवा रही हैं, फिर कल वो वाला हटवाओगी। इस पर पायल जवाब देती हैं कि अरमान जी के नाम का टैटू 1 साल पहले बनवाया था और कृतिका का 6 महीने पहले। कृतिका वाला सही नहीं बना है इसलिए इसे हटवा रही हूं क्योंकि इससे मेरा हाथ खराब लग रहा है।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर अपडेट, वरुण धवन निभाएंगे ये रोल, जानें रिलीज डेट
पायल मलिक का यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, पायल ने कृतिका के नाम का टैटू सच में अपने हाथ से हटवाया है या फिर से ये सिर्फ एक मजाक है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स पायल के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शो खत्म हो गया, लेकिन इनका बिग बॉस चल रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दोनों के बीच तो इतना प्यार था, अब क्या हो गया। सब ठीक है ना।'
Updated on:
17 Aug 2024 11:40 am
Published on:
17 Aug 2024 09:46 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
