
फिल्म 'औरों में कहां दम था' ओटीटी रिलीज को है तैयार
Auron Mein Kaha Dum Tha OTT Release: अजय देवगन और तब्बू की नई फिल्म 'औरों में कहां दम था' रिलीज हो गई है। यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है और क्रिटिक्स से भी इसे हरी झंडी मिली है। अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कि फिल्म 'औरों में कहां दम था' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तर देगी।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' थिएटर्स के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है। कहा जा रहा है कि प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं और इसका प्रीमियर सितंबर तक किया जाएगा। फिलहाल इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘Ulajh’ ओटीटी रिलीज को है तैयार, नोट कर लें डेट
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फिल्म ने पहले दिन यानी 2 अगस्त शुक्रवार ओपनिंग पर 2.1 करोड़ रुपए को कलेक्शन ही किया है। हालांकि, इस फिल्म से मेकर्स अभी उम्मीद हारे नहीं हैं, उनका मानना है कि वीकेंड पर हो सकता है फिल्म की कमाई में इजाफा हो।
Published on:
03 Aug 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
