8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: ऋत्विक भौमिक की ‘बंदिश बैंडिट्स’ का दूसरा पार्ट आ रहा है, प्राइम वीडियो ने बता दी रिलीज डेट

Bandish Bandits 2: ‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे सीजन का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा, इसकी रिलीज डेट आ गई है।

2 min read
Google source verification
Bandish Bandits 2 Ritwik Bhowmik series to release in December announced prime video

Bandish Bandits 2: म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स का दूसरा अगले महीने रिलीज होगा। प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज बंदिश बैंडिट्स के दूसरे सीजन की घोषणा की

इस लोकप्रिय म्यूजिकल ड्रामा का नया सीजन भारतीय शास्त्रीय संगीत के राग, ताल और बंदिशों को आधुनिक रॉक और पॉप के बोल्ड और जोशीले बीट्स के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है, हमारे मुख्य किरदार– राधे और तमन्ना –अब स्वीकृति और महिमा की खोज में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: Ishq 2: पर्दे पर फिर दिखेगी अजय देवगन-आमिर खान की जोड़ी, क्या ‘इश्क-2’ पर शुरू हुआ काम?

बंदिश बैंडिट्स की कहानी

कहानी परिवार की विरासत में गहराई से उतरती है, जहां व्यक्तिगत पहचान, सशक्तिकरण और पुराने और नए के बीच संतुलन जैसे विषयों को उजागर किया गया है, क्योंकि प्रत्येक पात्र अपने असली रूप को खोजता और अपनाता है।

यह भी पढ़ें: New Shaktimaan Teaser: नए शक्तिमान का टीजर आया, लोगों ने माथा पकड़ लिया, बोले- अभी भी…

बंदिश बैंडिट्स-2 स्टारकास्ट

अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे बहुमुखी कलाकारों की वापसी होगी, साथ ही नए कलाकार दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सनी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैयर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

यह भी पढ़ें: ‘जिगरा’ हुई फ्लॉप तो आलिया भट्ट ने साउथ के डायरेक्टर से मिलाया हाथ, दे चुका है 1000 करोड़ी फिल्म

बंदिश बैंडिट्स-2 रिलीज डेट

बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों में 13 दिसंबर को होगा। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 के निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने कहा- “बंदिश बैंडिट्स एक ऐसी सीरीज़ है जिस पर हमें बेहद गर्व है। पहले सीजन के साथ, हमारा उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रामाणिक और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करना था और परंपरा और आधुनिकता के बीच संघर्ष को उजागर करना था, जिसे मुख्यधारा के भारतीय मनोरंजन में शायद ही कभी खोजा गया है – एक ऐसा विषय जो लगभग सभी से जुड़ा हुआ है। हमें 13 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि हम भारत और दुनिया भर के दर्शकों के लिए नया सीजन लेकर आ रहे हैं।”