22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB OTT 2: यूट्यूबर ध्रुव राठी की शो में एंट्री! पहले ही घर में हैं उनके कट्टर दुश्मन, अब होगा तगड़ा ड्रामा

BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में यूट्यूबर ध्रुव राठी की एंट्री होने वाली है। शो में पहले से उनके राइवल उस घर में मौजूद हैं आईये बताते हैं कौन माने जाते हैं उनके राइवल और कैसे हुई थी दोनों में दुश्नमनी।

2 min read
Google source verification
bigg_boss2.jpg

'बिग बॉस ओटीटी 2' में ध्रुव राठी आएंगे नजर!

BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी में अब यूट्यूबर ध्रुव राठी की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें आ रही हैं। मजेदार बात यह है कि ध्रुव राठी और एलविश यादव एक-दूसरे से राइवलरी के लिए जाने-जाते हैं। साल 2021 में दोनों के फॉलोअर्स तक आपस में भिड़ चुके हैं। ऐसे में अगर ध्रुव राठी की एंट्री शो में होती है तो दर्शकों को काफी मसाला मिल जाएगा। ध्रुव खुद भी अपने कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्टेंट के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एलविश के बाद उनको लाना मेकर्स की सोची-समझी स्ट्रैटजी हो सकती है।

ध्रुव की एंट्री की चर्चा तेज
बिग बॉस में दो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एलविश यादव और आशिका भाटिय आ चुके हैं। अब रिपोर्ट्स है कि यूट्यूबर ध्रुव राठी भी शो में एंट्री करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में कई पोस्ट्स दिखाई देने लगे हैं। बिग बॉस तक ने ट्वीट किया है वाइल्ड कार्ड एंट्री ध्रुव राठी पूरा सपोर्ट है भाई। अब असली सिस्टम हैंग करेगा बेस्ट रोस्टर ध्रुव राठी।

सोशल मीडिया पर छिड़ा था युद्ध
दरअसल ध्रुव राठी और एलविश यादव के विचार जरा भी नहीं मिलते। उनकी आइडियोलॉजी अलग है। दोनों के बीच कॉन्ट्रोवर्सी की शुरुआत तब हुई जब एलविश यादव ने ध्रुव राठी के खिलाफ जुलाई 2021 में एक वीडियो बनाया। एलविश ने इस वीडियो में ध्रुव पर कई आरोप लगाए थे। वीडियो खूब देखा गया और सोशल मीडिया ध्रुव और एलविश को लेकर दो हिस्सों में बंट गया था।


एलविश के ट्वीट का जवाब

इसके बाद एलविश यादव का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने बताया था कि ध्रुव राठी के सपोर्टर्स ने वीडियो को रिपोर्ट किया। इस वजह से वीडियो डिमॉनेटाइज्ड हो गया था। एलविश के ट्वीट्स पर ध्रुव राठी ने जवाब दिया था कि कल से कब्ज हुआ तो भी ध्रुव राठी को ब्लेम करना। इस तरह दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर 'वर्डवॉर' चला था। अब अगर दोनों एक साथ रहे तो दर्शकों को काफी कॉन्टेंट मिलने की उम्मीद है।

ध्रुव राठी की फैन फॉलोइंग
ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 11.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स, ट्विटर पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स और 1.7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। ध्रुव भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पॉपुलर सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर्स में से एक है। वह हरियाणा के रहने वाले हैं लेकिन अपनी पत्नी जूली एलबीआर के साथ जर्मनी के बर्लिन में रहते हैं।