21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhimaa OTT Release: ‘भीमा’ आ रही है Disney+ Hotstar पर, इस दिन से घर बैठे देख पाएंगे गोपीचंद की फिल्म

Bhimaa OTT Release: साउथ इंडियन स्टार गोपीचंद (Gopichand) की फिल्म ‘भीमा’ थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म।

2 min read
Google source verification
Bhimaa OTT Release

फिल्म ‘भीमा’

Bhimaa OTT Release: गोपीचंद साउथ इंडियन सिनेमा के बहुत बड़े स्टार हैं। इन्होंने बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है। इनके जरिये ये दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहते हैं। यही वजह है कि इनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है।

इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘भीमा’ (Bhimaa) को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने पसंद किया। अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म।
यह भी पढ़ें: जब Salman Khan से रिश्ते पर पूछा गया था सवाल, भड़की ऐश्वर्या ने कहा-उसे वहीं रहने…


इस फिल्म के निर्देशक ए. हर्शा हैं। इसमें गोपीचंद (Gopichand) के अलावा मालविका शर्मा, मुकेश तिवारी, वेनेला किशोर जैसे स्टार्स भी हैं। इसमें गोपीचंद एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। इसे बहुत जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पहली सैलरी 150 रुपये, बॉलीवुड में भी किया खूब संघर्ष, अब हैं 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक


Disney+ Hotstar के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी लोगों से साझा की गई है। उन्होंने भीमा का एक ट्रेलर भी शेयर किया है और बताया कि कब ये रिलीज होगी। इसको 25 अप्रैल से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे आप घर बैठे देख सकेंगे।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi


भीमा में दो जुड़वां बच्चों की कहानी है। इनमें से एक पुलिस इंस्पेक्टर बनता है तो एक पुजारी। किसी वजह से पुलिसवाले की मौत हो जाती है तो उसकी आत्मा अपने भाई के शरीर में वास करने लगती है। इसके आगे क्या होता है ये देखना बड़ा दिलचस्प है। इस रहस्य से पर्दा उठाना है तो 25 अप्रैल को इसे देखना ना भूलें।