
बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर हुआ घोषित!
Bigg Boss OTT 2 Winner: हर बार की तरह बिग बॉस (Bigg Boss) में इस बार फिर खूब प्यार-मोहब्बत, लड़ाई- झगड़ा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और बीती रात दो कंटेस्टेंट बेघर हो गए। वहीं एक कंटेंस्टेंट ऐसा है, जिसे सोशल मीडिया पर तगड़ा प्यार मिल रहा है। एक मिलियन से अधिक ट्वीट्स में उसे विजेता तक घोषित कर दिया गया है आईये आप भी देखिए कौन है वो कंटे्स्टेंट…
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ElvishBBWinner
बता दें कि ट्विटर पर #ElvishBBWinner ट्रेंड हो रहा है और इस हैशटैग पर एक मिलियन से अधिक ट्वीट्स हो चुके हैं। ट्विटर पर फैन्स एलविश की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उन्हें ही गेम का असली विनर बता रहे हैं। कोई एलविश को शेर बता रहा है तो कोई उसे बेस्ट एंटरटेनर कह रहा है। वहीं कई लोग मेकर्स पर उसे कम दिखाने का आरोप भी लगा रहे हैं। कुल मिलाकर फैन्स ने उन्हें विजेता मान लिया है और अपनी ओर से भी घोषित भी कर दिया है।
सलमान ने की एलविश की तारीफ
इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर से अपने स्वैग में नजर आए। सलमान खान ने जिया शंकर के एलविश को साबुन वाला पानी देने पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस की क्लास लगाई। वहीं सलमान ने बाकी घरवालों से भी कहा कि उन्होंने एलविश को रोका क्यों नहीं, क्या ये उनकी भी जिम्मेदारी नहीं बनती है। वहीं एलिवश के लिए सलमान ने कहा, 'फिलहाल एक बादल छाया हुआ है, जो एंटरटेनमेंट की बारिश कर रहा है।'
Published on:
25 Jul 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
