OTT

BB OTT 2: Pooja Bhatt ने कबूला- नशे में डूबी थी जिंदगी, लोग कहने लगे थे शराबी, 44 साल में एक मैसेज ने बदली जिंदगी

Bigg Boss OTT 2:'बिग बॉस ओटीटी 2' शो में कंटेस्टेंट्स को आए अभी एक दिन ही हुआ है लेकिन खुलासे बहुत ही चौंकाने वाले हो रहे हैं। बीते एपिसोड में पूजा भट्ट ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वो शराब से किस तरह एडिक्टेड थीं।

2 min read
Jun 19, 2023

BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की शुरुआत 17 जून को धमाकेदार तरीके से हो चुकी है। इस बार सबसे खास बात ये है कि इस शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।

इसके बाद से ऑडियंस में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को लेकर काफी क्रेज है। वहीं पूजा ने को-कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने 44 की उम्र में शराब की लत छोड़ी।

पूजा भट्ट ने बताया कैसे 44 साल की उम्र में शराब छोड़ी
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची पूजा भट्ट ने साइरस ब्रोचा और दूसरे को-कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब की लत पर कैसे काबू पाया. पूजा ने क्लिय़ली बताया, "मुझे ड्रिंक की प्रॉब्लम थी और इसलिए मैंने अपनी लत को माना और फिर इसे छोड़ने का फैसला किया." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडियन सोसाइटी में एडिक्शन और रिकवरी अक्सर जजमेंट के अधीन होती है.

गुपचुप शराब की लत नहीं छोड़ना चाहती थीं पूजा
पूजा भट्ट ने आगे कहा, "समाज पुरुषों को एक लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत होने और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं।

हालांकि, महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर ठीक नहीं होती हैं। मैं ओपनली ड्रिंक करती थी इसलिए जब मैंने शराब की लत छोड़ने के बारे में सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोठरी में क्यों ठीक होना चाहिए?" सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाली होने के नाते, उन्हें एहसास हुआ कि वह सीक्रेसी में ठीक नहीं होना चाहती थी। इस मामले में उनके पिता महेश भट्ठ ने बहुत मदद की। और उनके एक संदेश ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Published on:
19 Jun 2023 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर