
बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर हुए 2 कंटेस्टेंट
Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar: एक बार फिर से बिग बॉस का जलवा देखने को मिल रहा है और शो खूब चर्चा में है। वीकेंड का वार इस बार काफी खास रहा। एक तरफ जहां सलमान खान ने जिया शंकर की क्लास लगाई तो दूसरी ओर एलविश यादव की तारीफ करते दिखे। इस हफ्ते घर में एलविश यादव, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, आशिका भाटिया, जैद हदीद और फलक नाज नॉमिनेट थे जानें कौन हुआ घर से बेघर…
कौन हुआ घर से बाहर
बता दें कि इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो इविक्शन हुए हैं। एलविश यादव, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, आशिका भाटिया, जैद हदीद और फलक नाज में से जैद और फलक का सफर खत्म हो गया है। बीती रात जैद0 और फलक, बिग बॉस ओटीटी 2 से इविक्ट हुए और बेघर कर दिए गए हैं वैसे अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से खुश नजर आ रहे हैं और तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।
सलमान ने जिया की लगाई क्लास
शानिवार रात वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर से अपने स्वैग में नजर आए। सलमान खान ने जिया शंकर के एलविश को साबुन वाला पानी देने पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस की क्लास लगाई। वहीं सलमान ने बाकी घरवालों से भी कहा कि उन्होंने एलविश को रोका क्यों नहीं, क्या ये उनकी भी जिम्मेदारी नहीं बनती है। वहीं एलिवश के लिए सलमान ने कहा, 'फिलहाल एक बादल छाया हुआ है, जो एंटरटेनमेंट की बारिश कर रहा है।'
Published on:
23 Jul 2023 08:53 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
