Caught Out Trailer: दो मिनट के 'कॉट आउट' ट्रेलर की शुरुआत इस बात से होती है कि किस तरह 90 के दशक में सभी युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखात है। मगर उनका यह सपने को बुरा सपना बनने में देरी नहीं लगती। यह डॉक्यूमेंट्री क्रिकेट की दुनिया के क्राइम और करप्शन पर आधारित है।
Caught Out Trailer: भारत में लोग फिल्म और क्रिकेट दोनों को आंख मूंदकर फॉलो करते हैं। दोनों ही इंडस्ट्री के स्टार्स को उनके फैंस खूब फॉलो करते हैं। क्रिकेट प्रेमी इस खेल को बड़े चाव से देखते हैं। पहले केवल टेस्ट मैच और वनडे होते थे, अब आईपीएल और 2020 जैसे अलग-अलग प्रकार के खेलों के जुड़ने से क्रिकेट का खेल और दिलचस्प हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस खेल पर भी कई बार दाग लगा है। अपराध और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। तमाम दिग्गज खिलाड़ी चपेट में आये हैं। अगर नहीं, तो जल्द ही ओटीटी पर इस खेल को लेकर एक नई डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री का एक ट्रेलर रिलीज किया गया है।
क्रिकेट पर लगा था दाग
क्रिकेट के क्षेत्र में कई अैध गतिविधियों ने जन्म लिया है। इसमें सबसे चर्चित विषय रहा है मैच फिक्सिंग का। कई खिलाड़ी इस दुष्चक्र में फंस गए, कुछ इससे बाहर हो गए और कुछ ने अपने करियर का अंत कर दिया। कई खिलाड़ी इन चीजों से प्रभावित हुए। इससे भी बढ़कर 'जेंटलमैन्स गेम' कहे जाने वाले इस खेल पर दाग लग गया। इसी मैच फिक्सिंग पर जल्द ही एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है।
मैच फिक्सिंग से उठा था पर्दा
हाल ही में नई डॉक्यूमेंट्री 'कॉट आउट' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत नब्बे के दौर में क्रिकेट को लेकर युवा पीढ़ी की दीवानगी से होती है। 90 के दशक में देश का हर युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखता था। लेकिन ठीक उसी समय क्रिकेट में इस मैच फिक्सिंग पर से पर्दा उठा। वॉइसओवर में कहा जाता है कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जो स्क्रिप्टेड नहीं हो सकता, मगर दिक्कत तब होती है, जब इसकी स्क्रिप्ट लिखा जाने लगे।
इस दिन रिलीज हो रही ये डॉक्यूमेंट्री
ट्रेलर से साफ है कि इस नई डॉक्यूमेंट्री में हमें अब तक के सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल की जानकारी मिलेगी। हालांकि इस ट्रेलर में किसी बड़े क्रिकेटर का नाम नहीं लिया गया है। लेकिन इस ट्रेलर से साफ है कि इस डॉक्यूमेंट्री से मैच फिक्सिंग को लेकर कई नई बातें सामने आएंगी। इस डॉक्यूमेंट्री को सुप्रिया सोबती ने डायरेक्ट किया है। जबकि मेघा माथुर ने इस वेबसीरीज को प्रोड्यूस किया है। यह डॉक्यूमेंट्री 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैंस के लिए बुरी खबर, अब नहीं देख पाएंगे यह वेबसीरीज, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने लिया यह बड़ा फैसला