
परिवार के साथ देखने लायक नहीं हैं ये वेब सीरीज
Adult Web Series On OTT: OTT के जमाने में काफी कम लोग हैं, जो अब थियेटरों में फिल्म देखने जाते हैं। आजकल लोग घर पर बैठे-बैठे ही अपनी मनपसंद फिल्में और वेब सीरीज का आनंद लेते हैं। हालांकि, ओटीटी पर सेंसर बोर्ड की पाबंदी ना होने के कारण कई बोल्ड कंटेंट भी मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं।
Mastram: बोल्ड कंटेंट की लिस्ट में पहला वेब सीरीज का नाम 'मस्तराम' का आता है। इस सीरीज में कई बोल्ड सीन और इंटीमेट शामिल हैं, जिनमें भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी अभिनय किया है। आप इसे MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
Aashram: बॉबी देओल की सीरीज 'आश्रम' बाबा राम-रहीम के जीवन पर पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक हिंदू संत को ड्रग्स डीलर, रेपिस्ट, और भ्रष्ट के रूप में प्रस्तुत किया गया है। अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने कमरे की कुंडी लगानी पड़ेगी और हेडफोन लगानी होगी। इसे MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।
Rasbhari: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ भी एक ऐसी ही वेब सीरीज है। जिसकी कहानी सेक्स अपील के ऊपर घूमती हैं। इतना ही नहीं यह सीरीज छोटे शहरों के इश्क दिखाती है। रसभरी में स्वरा भास्कर ही एकमात्र जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं. उनके साथ सुनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली, आयुष्मान सक्सेना, प्रद्यूमन सिंह और चितरंजन त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं। इसे MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।
Charitraheen: MX प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज चरित्रहीन के बोल्ड कंटेट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था। इसमें काफी हद तक बोल्ड सीन्स की भरमार है। यह सीरीज कुछ ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें 'चरित्रहीन' कहा जाता है और उनके काम उनके आसपास के वातावरण को कैसे प्रभावित करते हैं। होइचोई (जो एक बंगाली मनोरंजन मंच है) की बनी यह वेब सीरीज सीमाओं को तोड़ने और समाज के बनाए गए मानदंडों से बाहर आने के बारे में है।
Gandi Baat: ऑल्ट बालाजी की दूसरी सीरीज गंदी बात है। इस सीरीज पर कई पार्ट बने हैं और सभी में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स की भरमार की गई है। इस सीरीज की कहानी के जरिए उन टैबू को दिखाने का प्रयास किया गया है, जिनका गांवों में महिलाएं सामना करती हैं। इसे MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।
Updated on:
31 Dec 2023 11:23 am
Published on:
29 Dec 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
