5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर रिलीज़ हुई ये एडल्ट वेब सीरीज को आलोचकों ने कहा था- ये माहौल ख़राब करेंगी

Adult Web Series On OTT: ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीजों की भरमार है। लेकिन दर्शकों के लिए कुछ ऐसी भी सीरीज और फिल्में हैं जिन्हें आप परिवार के संग नहीं देख सकते हैं। आइए उन सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं

2 min read
Google source verification
charitraheen_rasbhari_ashram_mastram_and_more_adult_web_series_on_ott_the_story_is_suspense_and_thriller_.jpg

परिवार के साथ देखने लायक नहीं हैं ये वेब सीरीज

Adult Web Series On OTT: OTT के जमाने में काफी कम लोग हैं, जो अब थियेटरों में फिल्म देखने जाते हैं। आजकल लोग घर पर बैठे-बैठे ही अपनी मनपसंद फिल्में और वेब सीरीज का आनंद लेते हैं। हालांकि, ओटीटी पर सेंसर बोर्ड की पाबंदी ना होने के कारण कई बोल्ड कंटेंट भी मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं।

Mastram: बोल्ड कंटेंट की लिस्ट में पहला वेब सीरीज का नाम 'मस्तराम' का आता है। इस सीरीज में कई बोल्ड सीन और इंटीमेट शामिल हैं, जिनमें भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी अभिनय किया है। आप इसे MX प्लेयर पर देख सकते हैं।

Aashram: बॉबी देओल की सीरीज 'आश्रम' बाबा राम-रहीम के जीवन पर पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक हिंदू संत को ड्रग्स डीलर, रेपिस्ट, और भ्रष्ट के रूप में प्रस्तुत किया गया है। अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने कमरे की कुंडी लगानी पड़ेगी और हेडफोन लगानी होगी। इसे MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।

Rasbhari: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ भी एक ऐसी ही वेब सीरीज है। जिसकी कहानी सेक्स अपील के ऊपर घूमती हैं। इतना ही नहीं यह सीरीज छोटे शहरों के इश्क दिखाती है। रसभरी में स्वरा भास्कर ही एकमात्र जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं. उनके साथ सुनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली, आयुष्मान सक्सेना, प्रद्यूमन सिंह और चितरंजन त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं। इसे MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।

Charitraheen: MX प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज चरित्रहीन के बोल्ड कंटेट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था। इसमें काफी हद तक बोल्ड सीन्स की भरमार है। यह सीरीज कुछ ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें 'चरित्रहीन' कहा जाता है और उनके काम उनके आसपास के वातावरण को कैसे प्रभावित करते हैं। होइचोई (जो एक बंगाली मनोरंजन मंच है) की बनी यह वेब सीरीज सीमाओं को तोड़ने और समाज के बनाए गए मानदंडों से बाहर आने के बारे में है।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ में बनी है इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, जानिए इस थ्रिलर सीरीज का नाम

Gandi Baat: ऑल्ट बालाजी की दूसरी सीरीज गंदी बात है। इस सीरीज पर कई पार्ट बने हैं और सभी में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स की भरमार की गई है। इस सीरीज की कहानी के जरिए उन टैबू को दिखाने का प्रयास किया गया है, जिनका गांवों में महिलाएं सामना करती हैं। इसे MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।