
आशीष सोलंकी ने अशनीर ग्रोवर पर बनाए वीडियो को अपने चैनल से डिलीट कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के एक्स शार्क अशनीर ग्रोवर हाल ही में ‘कॉमिकस्तान 3’ के विनर आशीष सोलंकी के शो ‘प्रिटी गुड रोस्ट शो’ में दिखे थे। शो में की गई रोस्टिंग अशनीर को पसंद नहीं आई और शूटिंग के बाद अशनीर ने उनका नाम और वीडियो ‘प्रिटी गुड रोस्ट शो’ से हटाने की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशनीर की तरफ से उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई थी।इसी के चलते आशीष ने वीडियो डिलीट कर दिया।
कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्रिटी गुड रोस्ट’ का 5वां एपिसोड हटा दिया है दोस्तों। कानूनी लड़ाई लड़ने के पैसे नहीं हैं। सब कुछ शो पर लगा दिया था। जिस तरह से हमारे पहले वीडियो को लोगों ने प्यार दिया है, उसे देखकर लगा था कि लोग रोस्ट से भरी कॉमेडी देखने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमारा अंदाजा गलत निकला। कुछ लोग इस तरह के वीडियो के लिए रेडी नहीं हैं। खासकर इन में वो लोग शामिल हैं जिनके पास पावर है।’
इस पोस्ट पर यूट्यूब पर रोस्टिंग करने वाले यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का कमेंट वायरल हो गया। लोग उनके कमेंट्स पर ढेरों लाइक्स और रिप्लाई कर रहे हैं।
Updated on:
21 May 2024 02:54 pm
Published on:
21 May 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
