15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Samay Raina:’इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में बड़ा ट्विस्ट, विवादों के बाद वापसी पर सवाल, क्या Show का बदलेगा अंदाज?

Controversy Show: समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को विवादों के बाद भी इसके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन अब Show का अंदाज बदलने वाला है... देखें

Samay Raina:'इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में बड़ा ट्विस्ट, विवादों के बाद वापसी पर सवाल, क्या Show का बदलेगा अंदाज?
Samay Raina(social media)

Samay Raina के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को विवाद के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था। शो को बंद हुए सिर्फ चार महीने ही हुए हैं कहा जा रहा है कि चुपके से शो ने वापसी की है और इस बार ये एक अलग यूट्यूब चैनल पर आया है, जिसका बिल्कुल भी प्रचार नहीं हुआ है। अब इस खबर के सामने आने के दौरान इस शो के विरोधियों में फिर से गुस्सा फुटते देखा जा सकता है।

क्या 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आने वाला है ट्विस्ट

समय रैना के शो में विवाद तब शुरू हुआ जब अपूर्व मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया, समय खुद और इंडियाज गॉट लेटेंट शो में शामिल अन्य लोगों समेंत कई लोगो के खिलाफ परिवार के प्रति किए अभद्र टिप्पणी के लिए एफआईआर करने की बात की गई थी, जिसके कारण शो बंद हो गया था। अब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में कहा जा रहा है कि एक ट्विस्ट आने वाला है, जिसका दावा अभी पूरे तरीके सच नही है क्योंकी उन्होंने यूट्यूब शो के दौरान अश्लीलता को बढ़ावा दिया था, और अभी बातचीत में ये साफ नहीं हुआ है कि वो अश्लीलता कंटेट बनाएंगे या नहीं।

बता दें कि शो के डिजिटल वापसी में फैंस के ओर से कई तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। जिससे ये पता चल रहा है कि विवादों के बावजूद शो के चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है।

यह भी पढे़ं: Shaktimaan:शक्तिमान फिल्म को लेकर टूटा सस्पेंस, डायरेक्टर ने बताया इस एक्टर को मिलेगा सुपरहीरो का किरदार

विवादों के बाद शो की वापसी

विवादों के बाद शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' अपने ओरिजनल चैनल से वापसी किया है और ना ही इस पर कोई वीडियो मौजूद है, जो भी क्लिप दिख रही हैं। वो उसके दूसरे चैनल पर हैं। इसकी वापसी को देखकर फैन्स ने खुशी जताई है और इसका खुले दिल से स्वागत किया है। कइ यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि '2025 वापसी का साल है आखिरकार लैटेंट ने वापसी कर ही ली।'