
Samay Raina(social media)
Samay Raina के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को विवाद के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था। शो को बंद हुए सिर्फ चार महीने ही हुए हैं कहा जा रहा है कि चुपके से शो ने वापसी की है और इस बार ये एक अलग यूट्यूब चैनल पर आया है, जिसका बिल्कुल भी प्रचार नहीं हुआ है। अब इस खबर के सामने आने के दौरान इस शो के विरोधियों में फिर से गुस्सा फुटते देखा जा सकता है।
समय रैना के शो में विवाद तब शुरू हुआ जब अपूर्व मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया, समय खुद और इंडियाज गॉट लेटेंट शो में शामिल अन्य लोगों समेंत कई लोगो के खिलाफ परिवार के प्रति किए अभद्र टिप्पणी के लिए एफआईआर करने की बात की गई थी, जिसके कारण शो बंद हो गया था। अब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में कहा जा रहा है कि एक ट्विस्ट आने वाला है, जिसका दावा अभी पूरे तरीके सच नही है क्योंकी उन्होंने यूट्यूब शो के दौरान अश्लीलता को बढ़ावा दिया था, और अभी बातचीत में ये साफ नहीं हुआ है कि वो अश्लीलता कंटेट बनाएंगे या नहीं।
बता दें कि शो के डिजिटल वापसी में फैंस के ओर से कई तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। जिससे ये पता चल रहा है कि विवादों के बावजूद शो के चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है।
विवादों के बाद शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' अपने ओरिजनल चैनल से वापसी किया है और ना ही इस पर कोई वीडियो मौजूद है, जो भी क्लिप दिख रही हैं। वो उसके दूसरे चैनल पर हैं। इसकी वापसी को देखकर फैन्स ने खुशी जताई है और इसका खुले दिल से स्वागत किया है। कइ यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि '2025 वापसी का साल है आखिरकार लैटेंट ने वापसी कर ही ली।'
Updated on:
23 Jun 2025 02:29 pm
Published on:
23 Jun 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
