23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर वेब सीरीज पसंद है? फिर देख डालिए ये पांच और सीरीज, फैन हो जाएंगे आप

थ्रिलर और सस्पेंस जॉनर अगर आपको भी खूब भाता है तो ये खबर आपके काम की है। हम लाए हैं OTT पर मौजूद फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट जिसे देखने के बाद आपका सिर भी चकरा जाएगा। देखिए लिस्ट।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Apr 04, 2024

adhura.jpg

Adhura: ये एक हॉरर वेब सीरीज है जिसमें स्टूडेंट लाइफ और रियूनियन की कहानी दिखाई गई है। पूरी वेब सीरीज एक बोर्डिंग स्कूल के रियूनियन पर बेस्ड है जिसके इर्द-गिर्द थ्रिल और सस्पेंस को बुनने की कोशिश की गई है।

patal_lok.jpg

पाताल लोक: इस सीरीज में कई कहानियां साथ चलती हैं और सभी एक दूसरे से जुड़ी हैं। जैसे-जैसे आप आखिरी एपिसोड तक जाते हैं सब उलझा हुआ सा लगता है लेकिन आखिरी एपिसोड आपके होश उड़ा देगा।

mirzapur_.jpg

पंकज त्रिपाठी स्टारर ये वेब सीरीज लोगों के दिलों में राज करती है। इसके दोनों पार्ट को खूब पसंद किया गया था।

sacred_games.jpg

सेक्रेड गेम्स को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस वेब सीरीज के अगले पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

special_ops.jpg

स्पेशल ऑप्स: सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि एक एजेंट बनने के सफर में कितना संघर्ष करना पड़ता है। के के मेनन (हिम्मत सिंह) की कहानी दिल्ली पुलिस के शेख अब्बास (विनय पाठक) के मुंह से सुनाई जाती है।