
एल्विश यादव ने लिया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला
Elvish Yadav News: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की तबीयत ठीक नहीं हैं। इस वजह से उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है। यूट्यूबर के इस फैसले को सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। अक्सर आपने एल्विश यादव को व्लॉग्स बनाते देखा है। उनके व्लॉग फैंस पसंद भी करते हैं, पर अब एल्विश यादव ने व्लॉग छोड़ने की बात कही है और उन्होंने अपने लिए दुआ मांगने के लिए भी कहा है। एल्विश के आखिरी व्लॉग को सुनकर उनके फैंस उनके लिए परेशान हो रहे हैं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एल्विश हो हुआ क्या है।
एल्विश यादव को मार्च महीने में सांप के जहर की तस्करी केस में अरेस्ट किया गया था वह होली से पहले 6 दिन जेल में रहे थे। अब एक महीने बाद उन्होंने यूट्यूब से दूरी बनाने का फैसला किया है, उन्होंने कहा है कि वह खुद को समय देना चाहते हैं और कुछ हेल्थ से रिलेटेड दिक्कतें फैंस को बताई हैं और अपने लिए दुआएं मांगने को कहा है।
एल्विश यादव ने जो यूट्यूब छोड़ने का फैसला किया है बता दें वह केवल 2 से 3 दिन का है। वह 2 से 3 दिन बाद यूट्यूब पर वापसी कर लेंगे। एल्विश ने कहा, "व्लॉगिंग की जर्नी खत्म नहीं हो रही है, लेकिन वह अगले 2 दिन यूट्यूब से दूरी बनाकर रखेंगे और कोई व्लॉग अपलोड नहीं करेंगे। कुछ हेल्थ दिक्कतों की वजह से यह बड़ा फैसला लिया है। आप लोग मुझे ऑल द बेस्ट कहो और मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करो कि सब ठीक हो जाए"
Published on:
01 May 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
