
एल्विश के घर फायरिंग (फोटो सोर्स: एल्विश यादव X)
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। एल्विश जो अपने बिंदास अंदाज और बेबाक बयानों के लिए पहचानें जाते हैं और अब फैंस को एक नई सरप्राइज देने वाले है। बता दें कि कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ' के एक प्रोमो में उन्होंने अपनी शादी की तारीख का एलान है। जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। तो आइए क्या है पूरी खबर?'लाफ्टर शेफ' के लेटेस्ट प्रोमो में भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज में एल्विश यादव की शादी की तारीख और लोकेशन का ऐलान किया।
'लाफ्टर शेफ' के शो के वीडियो में भारती सिंह ये कहती नजर आती हैं कि एल्विश यादव 25 दिसंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस दौरान खुद एल्विश यादव भी इस बारे में बातचीत करते हुए उदयपुर को अपनी शादी का वेन्यू बताते हैं।दरअसल अब इस प्रोमो के वायरल होते ही फैंस में उनकी शादी को लेकर काफी उत्सुकता और भ्रम की स्थिति बन गई है। साथ ही कुछ लोग इसे एल्विश की असली शादी की घोषणा मानकर उन्हें बधाइयां देने लगे है।
तो वहीं कई लोगों का मानना है कि ये केवल शो का एक प्रमोशनल मजाक है। लेकिन इस बात पर अभी तक एल्विश यादव या 'लाफ्टर शेफ' के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है। तो ऐसे में फैंस अभी भी कंफ्यूज हैं कि आखिर क्या सच में एल्विश की शादी की प्लानिंग है या फिर ये केवल एक मजाक का हिस्सा है। साथ ही 25 दिसंबर 2025 की तारीख अब तक केवल एक प्रोमो का हिस्सा बनकर रह गई है और इसका सच जानने के लिए फैंस अभी इंतजार करने की जरुरत हैं।
एल्विश यादव की करियर में एक नई शुरुआत यूट्यूबर और व्लॉगस बनाकर किया था। जिन्होंने अपनी हंसी-खुशी और मजेदार वीडियो से लाखों फैंस बनाए हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उनकी जीत ने उन्हें और भी ज्यादा प्रसिद्धि दिलाई। अब वह 'लाफ्टर शेफ' शो में अपनी मौजूदगी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। शो में उनकी शान और हंसी-मजाक के साथ उनकी खूब तारीफें हो रही हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 25 दिसंबर 2025 को जो तारीख सामने आई है, वह सच साबित होती है या यह केवल शो के प्रमोशन का हिस्सा है।
Published on:
20 Jul 2025 12:28 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
