
एल्विश यादव को आया रंगदारी का कॉल, मांगे 1 करोड़ रुपए
YouTuber Elvish Yadav filed complaint of extortion: यूटूय्बर एल्विश यादव एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं उन्हे 25 अक्टूबर को एक अंजान कॉल आया और उनसे 1 करोड़ की डिमांड कि गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव ने पुलिस को इसकी सूचना दी है और FIR भी दर्ज करा दी है।
एल्विश यादव से रखी एक करोड़ की डिमांड (Elvish Yadav Extortion call)
सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने बताया, कि 25 अक्टूबर को जब मैेंअपने गांव वजीराबाद के पास पहुंचा तो उसी समय मुझे एक अंजान फोन कॉल आया और एक करोड़ रुपए देने की डिमांड की गई थी, उन्होंने बताया मुझे कॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं है इसी के बाद एल्विश ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में शिकायत दर्ज कराई है उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शिकायत पर की जांच शुरू (Elvish Yadav Registered FIR)
पुलिस का कहना है कि इस मामल में धारा 358 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस टीम की तरफ से एल्विश के नंबर पर आए अंजान कॉलर का पता लगाने के लिए फोन नंबर की डिटेल्स निकलवाई जा रही हैं। मामले में तेजी से चल रही जांच के चलते जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।
Published on:
26 Oct 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
