
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) ने 'फिदा', 'नो एंट्री' और 'आल द बेस्ट' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पिछले 12 साल तक वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे। साल 2022 में एक्टर ने फिल्म 'विस्फोट' से बॉलीवुड में कमबैक किया। अब फरदीन खान अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि जल्द ही वह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन खान वेब सीरीज 'हीरामंडी' में निगेटिव रोल प्ले करते दिखाई देंगे। इसमें वह एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के अपोजिट दिखेंगे। खबर है कि फरदीन खान ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब बस उनका पैचवर्क बाकी है। हालांकि मेकर्स या एक्टर की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में फैंस को भी 'हीरामंडी' में उनके कंफर्मेशन का इंतजार है।
बता दें कि एक समय था जब फरदीन खान को बॉलीवुड का चॉकलेटी ब्वॉय कहा जाता था। एक्टर ने फिल्म 'प्रेम अगन' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। डेब्यू करते ही धीरे-धीरे उनका करियर आगे बढ़ रहा था, लेकिन फिर 2001 में वह एक ऐसे कांड में फंस गए कि उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरने लगा। दरअसल, साल 2001 में फरदीन खान ड्रग्स खरीदते हुए पकड़े गए थे। जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
बता दें कि कुछ दिनों के बाद फरदीन खान जेल से रिहा तो हो गए लेकिन कई सालों तक वह इन्हीं सब में उलझे रहे। जिसके चलते उनका करियर डूब गया। एक्टर की कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिनमें से एक 2010 में आई मूवी 'दूल्हा मिल गया' भी थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने 12 साल बाद 'विस्फोट' से वापसी की थी। इस फिल्म के लिए फरदीन खान ने इतना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग दंग रह गए।
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'हीरामंडी' से संजय लीला भंसाली ओटीटी पर डेब्यू करेंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल और संजीदा शेख लीड रोल में हैं।
Published on:
21 May 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
