
Farzi Trailer Out: Shahid Kapoor, Vijay Sethupathi's edgy crime thriller is packed with slick action moves
आज भी नकली नोट बनाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। देश भर में कई जगहों पर नकली नोटों का व्यापक रूप से उत्पादन किया जाता है। पुलिस भले ही ऐसे लोगों पर नकेल कस रही हो, लेकिन यह कम नहीं हुआ है। 'नकली नोट' के मुद्दे को लेकर जल्द ही एक नई वेब सीरीज आ रही है। इस सीरीज में बॉलिवुड एक्टर शाहिद कपूर और साउथ के स्टार विजय सेतुपति पहली बार आमने-सामने नजर आएंगे। इस सीरीज का नाम 'फर्जी' है और इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। ट्रेलर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर देखने में काफी दमदार लग रहा है।
मिडिल क्लास के शख्स के रूप में दिखाई दिए शाहिद
इस ट्रेलर में शुरुआत में शाहिद कपूर को एक मिडिल क्लास शख्स के रूप में दिखाया गया है। अमीर बनने के लिए वह अपने दोस्त से कहते नजह आए कि वह नकली नोट बनाकर अमीर बन सकते है। जिसके बाद वो लोग इसकी तैयारी में लग जाते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर को नोटों से भरे बिस्तर पर देखा जा सकता है।
सीरीज में शाहिद कर रहे नकली नोटों का कारोबार
ट्रेलर में साफ तौर पर सिस्टम को तोड़ने के नए तरीकों को दिखाया गया है। शाहिद कपूर और उनकी टीम नकली नोटों का कारोबार करते हैं और रातों रात अमीर बन जाते हैं। दूसरी ओर विजय सेतुपति को एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया गया है। उन्हें शाहिद कपूर को पकड़ने का काम सौंपा गया है।
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सीरीज
'फर्जी' की कहानी में विजय सेतुपति और शाहिद कपूर के बीच चूहे-बिल्ली की रेस देखने को मिलेगी, जिनमें से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। इस सीरीज में के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी हैं। ये क्राइम थ्रिलर 10 फरवरी को रिलीज होगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर देख खुश हुए फैंस
सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने इसकी तारीफ करनी शुरू कर दी थी। एक फैन ने लिखा, "शाहिद कपूर एक्स विजय सेतुपति = आग से भी ज्यादा" जबकि दूसरे ने लिखा, "देखने के लिए एक और बेहतरीन फिल्म"। जबकि दूसरे ने लिखा, "फिल्म का ट्रेलर शानदार है।" कई फैंस ने इन दोनों एकटरों के साथ-साथ अन्य एक्टरों की कास्टिंग की भी प्रशंसा की है।
Published on:
13 Jan 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
