28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nancy Tyagi: कान्स में फिर दिखा नैंसी त्यागी का जलवा, खुद डिजाइन किया अपना ये खूबसूरत गाउन

Cannes Film Festival 2025: एक बार फिर नैंसी त्यागी ने रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना दिया। उनकी खुद डिजाइन और तैयार किया गया गाउन सोशल मीडिया पर छा गया है।

2 min read
Google source verification
Nancy Tyagi At Cannes

Nancy Tyagi

Nancy Tyagi At Cannes: नैंसी त्यागी एक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं और एक बार फिर वह 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची है और अपने लुक से छा भी गई है। यह उनका दूसरा कान्स हैं जब वह आई हैं इससे पहले यानी 2024 में भी नैंसी त्यागी ने अपना जलवा बिखेरा था। इस बार भी नैंसी के लुक की सबसे खास बात ये रही कि नैंसी ने खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस रेड कार्पेट पर पहनी। अब उनका लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

नैंसी त्यागी का कान्स में फिर दिखा जलवा (Nancy Tyagi At Cannes)

नैंसी त्यागी ने पिछली बार की तरह ही इस साल भी अपने कपड़े खुद तैयार किए। इस बार वह लाइट ब्लू कलर का गाउन पहने नजर आईं। इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी। गाउन के स्ट्रक्चर डिजाइन के साथ नीचे की ओर बने गुलाब के फूल ने नैंसी के लुक को और भी शानदार बनाया। नैन्सी ने अपने लुक को स्टेटमेंट-मेकिंग ज्वेल पीस, नेल आर्ट और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन के साथ पूरा किया। उन्होंने अपना मेकअप लुक काफी अलग रखा। जिसमें सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड शामिल था।

यह भी पढ़ें: बद्दो बद्दी गाने के सिंगर Chahat Fateh Ali Khan का नया गाना रिलीज, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

नैंसी त्यागी ने खुद की कान्स से तस्वीरें शेयर (Nancy Tyagi Instagram)

दूसरा बार नैंसी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची है। इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, “फिर से कान, फिर से रेड कार्पेट। कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ हैं।”

नैंसी त्यागी का ये है दूसरा कान्स फिल्म फेस्टिवल

बता दें, पिछली साल कान्स में नैंसी ने डेब्यू किया था और उन्होंने उस दौरान खूब वाहवाही लूटी थी। उस समय गाउन भी नैंसी ने खुद से तैयार किया था। खूबसूरत गुलाबी गाउन में नैंसी काफी सुंदर नजर आई थीं। इसके बारे में जानकारी देते हुए नैंसी ने बताया था कि गाउन को बनाने में 30 दिन लगे, 1000 मीटर कपड़ा बना और इसका वजन 20 किलोग्राम से अधिक था। अब एक बार फिर नैंसी ने कान्स में अपनी उपस्थिति जाहिर की है।